Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bhagiradha Chemicals Share rallied over 800 Percent radhakishan Damani holds 43 lakh share

835% उछल गया यह शेयर, राधाकिशन दमानी ने खरीदे हैं 4300000 शेयर

  • भागीरधा केमिकल्स के शेयर पिछले 4 साल में 800% से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 31 रुपये से बढ़कर 290 रुपये के ऊपर जा पहुंचे हैं। दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के पास कंपनी के 43 लाख से ज्यादा शेयर हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on

भागीरधा केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले कुछ साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर एक साल में 94 पर्सेंट उछल गए हैं। वहीं, पिछले 4 साल में भागीरधा केमिकल्स के शेयरों में 800 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर पिछले 10 साल में 4900 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने भागीरधा केमिकल्स पर बड़ा दांव लगाया हुआ है। दमानी के पास कंपनी के 43 लाख से ज्यादा शेयर हैं।

दमानी ने इस दाम पर खरीदे थे कंपनी के शेयर
दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी ने भागीरधा केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज पर बड़ा दांव लगाया हुआ है। राधाकिशन दमानी ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म डेराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्ट्स के जरिए भागीरधा केमिकल्स पर दांव लगाया है। दमानी की इनवेस्टमेंट फर्म डेराइव ट्रेडिंग ने भागीरधा केमिकल्स के 43,06,487 शेयर खरीदे हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी करीब 3.5 पर्सेंट है। दमानी की इनवेस्टमेंट फर्म ने 4 जून 2024 को एक बल्क डील के जरिए 188.49 रुपये प्रति शेयर के दाम पर यह हिस्सेदारी खरीदी है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा सितंबर 2024 तिमाही तक का है।

ये भी पढ़ें:IPO के दाम से 67% तक टूट गए यह छोटकू शेयर, दांव लगाने वाले हुए कंगाल

4 साल में 835% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
भागीरधा केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज (Bhagiradha Chemicals) के शेयर पिछले 4 साल में 835 पर्सेंट उछल गए हैं। पेस्टिसाइड्स एंड एग्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर 15 जनवरी 2021 को 31.11 रुपये पर थे। भागीरधा केमिकल्स के शेयर 14 जनवरी 2025 को 293.10 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में भागीरधा केमिकल्स के शेयरों में 94 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 15 जनवरी 2024 को 150.15 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 14 जनवरी 2025 को 290 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। भागीरधा केमिकल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 448 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 116.51 रुपये है।

ये भी पढ़ें:बोनस शेयर बांटने का ऐलान, 77 करोड़ रुपये मुनाफा, फिर भी धड़ाम हुआ यह शेयर

10 साल में कंपनी के शेयरों में 4900% से अधिक का उछाल
भागीरधा केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले 10 साल में 4987 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 23 जनवरी 2015 को 5.73 रुपये पर थे। भागीरधा केमिकल्स के शेयर 14 जनवरी 2025 को 293.10 रुपये पर बंद हुए हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें