IPO के दाम से 67% तक टूट गए यह छोटकू शेयर, दांव लगाने वाले हुए कंगाल
- पिछले साल शेयर मार्केट में उतरीं कुछ कंपनियों के शेयर अपने IPO प्राइस से 67 पर्सेंट तक लुढ़क गए हैं। इन कंपनियों ने निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है। इन पर दांव लगाने वाले निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है।
IPO सेगमेंट में पिछले कुछ समय से जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। लोग, कंपनियों के IPO पर जमकर दांव लगा रहे हैं। कई कंपनियों के IPO ने निवेशकों को तगड़ा फायदा कराया है। वहीं, कुछ कंपनियों के IPO ऐसे भी रहे हैं, जिनमें लोगों को बड़ा झटका लगा है। पिछले साल शेयर मार्केट में उतरीं कुछ कंपनियों के शेयर अपने IPO प्राइस से 67 पर्सेंट तक लुढ़क गए हैं। इन कंपनियों में दांव लगाने वाले निवेशक बड़े नुकसान में हैं। इन कंपनियों में एम वी के एग्रो फूड प्रॉडक्ट, बावेजा स्टूडियोज, समीरा एग्रो एंड इंफ्रा और सॉल्व प्लास्टिक प्रॉडक्ट्स शामिल हैं।
67% से ज्यादा लुढ़क गए एम वी के एग्रो फूड प्रॉडक्ट के शेयर
एम वी के एग्रो फूड प्रॉडक्ट के आईपीओ में शेयर का दाम 120 रुपये था। कंपनी का आईपीओ 29 फरवरी 2024 को दांव लगाने के लिए खुला था और यह 4 मार्च 2024 तक ओपन रहा। कंपनी का आईपीओ टोटल 8.46 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के शेयर 7 मार्च 2024 को 79 रुपये पर लिस्ट हुए। इधर, कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। एम वी के एग्रो फूड प्रॉडक्ट के शेयर 14 जनवरी 2025 को 38 रुपये पर बंद हुए हैं।
180 रुपये से 66 रुपये पर आया यह शेयर
बावेजा स्टूडियोज (Baweja Studios) के आईपीओ में शेयर का दाम 180 रुपये था। कंपनी के शेयर 14 जनवरी 2025 को 66.85 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 जनवरी 2024 को खुला था और यह 1 फरवरी तक ओपन रहा। बावेजा स्टूडियोज का आईपीओ टोटल 2.62 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के शेयर 6 फरवरी 2024 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर 183 रुपये पर लिस्ट हुए थे।
60% से अधिक टूट गया यह शेयर
फाइनलिस्टिंग्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के आईपीओ में शेयर का दाम 123 रुपये था। कंपनी के शेयर 13 जनवरी 2025 को 48.50 रुपये पर बंद हुए हैं। 123 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले फाइनलिस्टिंग्स टेक्नोलॉजीज के शेयर 60 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। फाइनलिस्टिंग्स टेक्नोलॉजीज का आईपीओ दांव लगाने के लिए 7 मई 2024 को खुला था और यह 9 मई 2024 तक ओपन रहा। कंपनी का आईपीओ 37.44 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के शेयर 14 मई 2024 को 127 रुपये पर लिस्ट हुए थे और लिस्टिंग वाले दिन ही शेयर तेजी के साथ 133.35 रुपये पर बंद हुए।
IPO प्राइस से 50% से ज्यादा नीचे हैं सॉल्व प्लास्टिक के शेयर
सॉल्व प्लास्टिक प्रॉडक्ट्स (Solve Plastic Products) के आईपीओ में शेयर का दाम 91 रुपये था। कंपनी के शेयर 14 जनवरी 2025 को 43.75 रुपये पर बंद हुए हैं। इश्यू प्राइस के मुकाबले सॉल्व प्लास्टिक प्रॉडक्ट्स के शेयर 50 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। सॉल्व प्लास्टिक प्रॉडक्ट्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 अगस्त 2024 को खुला था और यह 16 अगस्त तक ओपन रहा। कंपनी का आईपीओ टोटल 34.23 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के शेयर 21 अगस्त 2024 को 102 रुपये पर लिस्ट हुए और लिस्टिंग के बाद तेजी के साथ 107.10 रुपये पर बंद हुए।
180 रुपये का यह शेयर अब 86 रुपये पर पहुंचा
समीरा एग्रो एंड इंफ्रा लिमिटेड (Sameera Agro and Infra) के आईपीओ में शेयर का दाम 180 रुपये था। कंपनी के शेयर 14 जनवरी 2025 को 86.70 रुपये पर बंद हुए हैं। 180 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 50 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 21 दिसंबर 2023 को खुला था और यह 27 दिसंबर 2023 तक ओपन रहा। समीरा एग्रो एंड इंफ्रा के शेयर 1 जनवरी 2024 को 180 रुपये पर लिस्ट हुए। कंपनी का आईपीओ 2.92 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।