BMC ने दिया कंपनी को ₹106 करोड़ का काम, शेयरों की मची लूट, मार्च में आया था IPO
- Krystal Integrated Services Limited के शेयरों की कीमतों में आज करीब प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी बीएमसी से मिले 106 करोड़ रुपये के नए वर्क ऑर्डर की वजह से देखने को मिली।
Stock Market News: क्रिसटल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड (Krystal Integrated Services Limited) के शेयरों की कीमतों में आज करीब 6 प्रतिशत की तेजी के दर्ज की गई है। मंगलवार को कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह 106.30 करोड़ रुपये का मिला नया वर्क ऑर्डर है। कंपनी का यह काम मुंबई बीएमसी की तरफ से मिला है।
बीएसई में क्रिसटल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड के शेयर 754 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर करीब 6 प्रतिशत की तेजी के साथ 790 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। हालांकि, अब कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई से दूर हैं। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 1023.75 रुपये और 52 वीक लो लेवल 629.70 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 1,084.08 करोड़ रुपये का है।
कंपनी का क्या काम करना है?
क्रिसटल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड को बीएमसी एजुकेशन एंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट्स की को मैनपावर सप्लाई करना है। इस प्रोजेक्ट के पीछे की वजह मुंबई में पब्लिक सेक्टर की स्थिति में सुधार करना है। बता दें, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी के पास कुल वर्क ऑर्डर 580 करोड़ रुपये का है।
कंपनी के लिए सितंबर तिमाही कैसी रही?
क्रिसटल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 10.60 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी रेवन्यू चालू वित्त वर्ष के दूसरे क्वार्टर में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 266 करोड़ रुपये रहा।
मार्च के महीने में आया था कंपनी का आईपीओ
Krystal Integrated Services Limited का आईपीओ 680 रुपये से 715 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 14 मार्च को खुला था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।