इन 3 डिफेंस शेयरों को लेकर ब्रोकरेज ने की बड़ी भविष्यवाणी, शेयरों को जमकर होने ली खरीदारी
- Defence Stock: ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के टारगेट प्राइस को शेयर किया है। बता दें, आज इन तीनों कंपनियों के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है।
Defence Stock: बीते कुछ महीनों में डिफेंस स्टॉक में सुस्ती देखने को मिल रही है। हालांकि, डिफेंस स्टॉक पर नजर रखने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के टारगेट प्राइस को शेयर किया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन स्टॉक्स के विषय में -
आज मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में 6% से अधिक की उछाल
बीएसई में आज मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 4193.35 रुपये के लेवल पर खुला था। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 6 प्रतिशत की उछाल के बाद 4444 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 5,859.95 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 1797.10 रुपये है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL Share) के शेयरों में करीब 3 प्रतिशत की तेजी
बीईएल के शेयर आज 294.30 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ। कंपनी का इंट्रा-डे हाई करीब 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 301 रुपये पर था। जेपी मॉर्गन ने 340 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 340.35 रुपये है। और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 140.45 रुपये है। बीते एक साल में इस डिफेंस स्टॉक की कीमतों में 111 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL Share) के शेयरों में करीब 3 प्रतिशत की उछाल
इस स्टॉक की कीमतों में भी आज कंपनी के शेयरों करीब 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के लिए 5135 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। बता दें, बीते एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 94 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। इस आधार पर निवेश की सलाह ना लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।