सोलर स्टॉक 7% तक टूटा, Q2 नतीजों से निराश दिखे निवेशक, इसी महीने हुई है लिस्टिंग
- सोलर स्टॉक ACME Solar Holdings के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 7 प्रतिशत तक टूट गए हैं। इस गिरावट के पीछे कंपनी का खराब तिमाही परिणाम है। बता दें, सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 60% की गिरावट देखने को मिली है।
Stock Market News: हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुए सोलर स्टॉक ACME Solar Holdings के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 7.4 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में गिरानट के पीछे की वजह कमजोर तिमाही नतीजों का माना जा रहा है। कंपनी ने सोमवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया था।
सालाना आधार पर 60% घट गया प्रॉफिट
ACME Solar Holdings को सितंबर तिमाही में 15 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 60 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। एक साल पहले कंपनी का प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 39 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी के रेवन्यू में भी गिरावट देखने को मिली है। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 260 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 323 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, सालाना आधार पर कंपनी का रेवन्यू 19.70 प्रतिशत घटा है।
239 रुपये तक लुढ़का शेयर
बीएसई में कंपनी के शेयर सोमवार की तुलना में गिरावट के साथ 245.65 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ। कंपनी का इंट्रा-डे लो लेवल 256 रुपये प्रति शेयर रहा है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 15,260.31 करोड़ रुपये का है।
इश्यू प्राइस से बहुत नीचे आया स्टॉक
ACME Solar Holdings ने लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को निराश किया था। कंपनी की बीएसई सेंसेक्स में लिस्टिंग 259 रुपये पर हुई थी। वहीं, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 289 रुपये है। बता दें, ACME Solar Holdings की लिस्टिंग 13 नवंबर को हुई थी।
बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 279 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 228.15 रुपये प्रति शेयर है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।