Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Krystal Integrated Services IPO listing 11 percent premium on near 800 rupees

IPO ने चौंकाया: पहले ही दिन करा दिया मुनाफा, ₹800 के करीब पहुंचा शेयर, निवेशक खुश

  • Krystal Integrated Services IPO: क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज के आईपीओ की आज गुरुवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई। कंपनी के शेयरों की ठीक ठाक लिस्टिंग हुई।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 21 March 2024 10:40 AM
share Share

Krystal Integrated Services IPO: क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज के आईपीओ की आज गुरुवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई। कंपनी के शेयरों की ठीक ठाक लिस्टिंग हुई। एनएसई पर क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज का शेयर ₹785 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ यह ₹715 के आईपीओ प्राइस से 9.79% अधिक है। बीएसई पर, क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज का शेयर ₹795 पर लिस्ट हुआ। यह आईपीओ प्राइस से 11.19% अधिक है। बता दें कि इसका जीएमपी 50-59 रुपये के बीच था। इस हिसाब से लिस्टिंग मुनाफा मात्र 3-8% तक ही हो रहा था।

कैसा था रिस्पान्स

बीएसई आंकड़ों के अनुसार, बोली लगाने के तीसरे दिन क्रिस्टल इंटीग्रेटेड आईपीओ को 13.21 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इस इश्यू को गैर-संस्थागत निवेशकों (43.91 गुना) की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। इसके रिटेल हिस्से को लगभग 3.32 बार सब्सक्राइब किया गया था और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) को 7.33 गुना सब्सक्राइब किया गया था। हालांकि शुरुआत में इस इश्यू को कम सब्सक्राइब किया गया, लेकिन बाद में इसमें तेजी आई।

 

ये भी पढ़ें:₹5000 के पार जाएगा यह शेयर, 11 एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो, राधाकिशन दमानी का भी दांव
ये भी पढ़ें:₹375 तक जाएगा यह शेयर, अभी सस्ता है भाव, मुकेश अंबानी की है कंपनी

14 मार्च को खुला था IPO

यह इश्यू सदस्यता के लिए गुरुवार, 14 मार्च को खुला था और सोमवार, 18 मार्च को समाप्त हुआ। आईपीओ ने इश्यू के खुलने से पहले अपने एंकर निवेशकों से 90 करोड़ रुपये जुटाए थे। क्रिस्टल इंटीग्रेटेड आईपीओ का प्राइस बैंड ₹680 से ₹715 के बीच तय किया गया था। निवेशक जिन शेयरों पर बोली लगा सकते हैं उनकी न्यूनतम संख्या 20 थी और वे इससे अधिक पर भी बोली लगा सकते थे। प्रसाद मिनेश लाड, नीता प्रसाद लाड, सैली प्रसाद लाड, शुभम प्रसाद लाड और क्रिस्टल फैमिली होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें