Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this company bags ultra mega orders worth more than rs 15000 crore from ntpc in MP and Bihar

इस कंपनी को एमपी और बिहार से मिला ₹15000 करोड़ से अधिक का 'अल्ट्रा मेगा' ऑर्डर

  • L&T Share Price: एलएंडटी को मध्य प्रदेश और बिहार में थर्मल पावर प्लांट लगाने के लिए 15,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला है। एलएंडटी ने 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर को 'अल्ट्रा मेगा' के रूप में कैटेगराज्ड किया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 11:22 AM
share Share

L&T Share Price: एलएंडटी को मध्य प्रदेश और बिहार में थर्मल पावर प्लांट लगाने के लिए 15,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला है। लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड ने आज कहा है कि उसके एनर्जी कार्बनलाइट सॉल्यूशंस व्यवसाय को एनटीपीसी से मध्य प्रदेश और बिहार में थर्मल पावर प्लांट लगाने के लिए 'अल्ट्रा मेगा' ऑर्डर मिला है। एलएंडटी ने 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर को 'अल्ट्रा मेगा' के रूप में कैटेगराज्ड किया है।

इस अच्छी खबर के बावजूद एलएंडटी के शेयरों में बहुत अधिक तेजी नहीं दिख रही। सवा 11 बजे के करीब इसके शेयर 0.25 पर्सेंट की मामूली तेजी के साथ 3638.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। आज एलएंडटी के शेयर 3650 रुपये पर खुले और 3601.60 के बाटम तक आ गए। इसका 52 हफ्ते का हाई 3919.90 रुपये और लो 3031.05 रुपये है।

ये भी पढ़ें:इस एनर्जी कंपनी को दूसरी बार मिला ऑर्डर, शेयरों पर पड़ा यह असर

क्या-क्या हैं ऑर्डर में

CNBC-TV18 के मुताबिक आर्डर के तहत बॉयलर, टर्बाइन, इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रीसिपिटेटर, सहायक उपकरण और संबंधित मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन और सिविल कार्यों की डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्यूफैक्चरिंग, सप्लाई, निर्माण और कमीशनिंग शामिल होगी।

एलएंडटी के होलटाइम डारेक्टर और चेयरमैन (एनर्जी) सुब्रमण्यम सरमा ने कहा, "हम स्ट्रिक्ट टाइमलाइन के भीतर उच्च मानकों को पूरा करने वाले असाधारण परिणामों के साथ परियोजनाओं को पूरा करने की उम्मीद करते हैं।"

नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 5.4% बढ़ा

एलएंडटी ने पिछले महीने अपनी दूसरी तिमाही के आंकड़े पेश किए। इसका नेट प्रॉफिट पिछले साल के 3,223 करोड़ रुपये से 5.4% बढ़कर 3,395.3 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेशन से इसका रेवेन्यू पिछले साल के 51,024 करोड़ के मुकाबले 20.6% बढ़कर ₹61,554.6 करोड़ हो गया। परिचालन स्तर पर EBITDA पिछले वर्ष के ₹5,632 करोड़ से 13% बढ़कर ₹6,362 करोड़ हो गया। इसका EBITDA मार्जिन पिछले साल के 11% की तुलना में 10.3% रहा।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें