₹144 पर आया था IPO,अब शेयर में रॉकेट सी तेजी, 4 दिन से लग रहा अपर सर्किट
- KP Green Engineering share: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बीच मंगलवार को केपी ग्रीन इंजीनियरिंग के शेयर पर निवेशक टूट पड़े।
KP Green Engineering share: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बीच मंगलवार को केपी ग्रीन इंजीनियरिंग के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। बीएसई इंडेक्स पर लगातार चौथे दिन इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और भाव बढ़कर 619.85 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर का ऑल टाइम हाई भी है। पिछले चार कारोबारी दिनों में केपी ग्रीन के शेयर 22 फीसदी चढ़ गए हैं। एसएमई समूह की कंपनी का स्टॉक 22 मार्च, 2024 को सूचीबद्ध होने के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसकी तुलना में, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.75% नीचे 73,338 पर था।
इश्यू प्राइस से 330% रिटर्न
वर्तमान में, स्टॉक अपने इश्यू प्राइस 144 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 330% रिटर्न दे चुका है। पिछले एक महीने में इस शेयर की कीमत में 100% की तेजी आई है। यह तेजी कंपनी के नतीजे के बाद आई है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 (H1FY24) की दूसरी छमाही में 24.20 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल किया है। वहीं, परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 365.7 प्रतिशत बढ़कर 245.12 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 52.64 करोड़ रुपये था।
कंपनी के बारे में
केपी ग्रीन इंजीनियरिंग गुजरात स्थित केपी ग्रुप का एक हिस्सा है। इसके फाउंडर डॉ. फारुकभाई गुलामभाई पटेल हैं। केपी ग्रुप ने फैब्रिकेशन और गैल्वनाइजिंग, रिन्यूएबल एनर्जी (सोलर और विंड), टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर (टेलीकॉम टावर्स और ओएफसी नेटवर्क सेट अप) और ग्रीन हाइड्रोजन आदि क्षेत्र में अपना दबदबा बनाया है।
यह कंपनी ट्रांसमिशन लाइन स्ट्रक्चर, विंडमिल स्ट्रक्चर, आइसोलेटर्स, टेलीकॉम टावर्स, सबस्टेशन और स्विचयार्ड स्ट्रक्चर, सोलर मॉड्यूल माउंटिंग स्ट्रक्चर, केबल ट्रे, अर्थिंग स्ट्रिप्स, पोल स्ट्रक्चर, रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन, ऑपरेशन के फैब्रिकेशन और हॉट-डिप गैल्वनाइजिंग के व्यवसाय में है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।