75 रुपये है IPO में शेयर का दाम, पहले ही दिन होगा 200% मुनाफा, GMP कर रहा इशारा
- विनसोल इंजीनियर्स के आईपीओ पर लोग टूट पड़े हैं। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन दोपहर 12 बजे तक कंपनी के आईपीओ पर 59 गुना से ज्यादा दांव लग गया है। आईपीओ में विनसोल इंजीनियर्स के शेयर का दाम 75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 150 रुपये पहुंच गया है।
विनसोल इंजीनियर्स के आईपीओ पर लोग जमकर दांव लगा रहे हैं। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन दोपहर 12 बजे तक विनसोल इंजीनियर्स के आईपीओ पर 59 गुना से ज्यादा दांव लग गया है। विनसोल इंजीनियर्स का आईपीओ (Winsol Engineers IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 6 मई को खुला है और यह 9 मई तक ओपन रहेगा। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में छाए हुए हैं। विनसोल इंजीनियर्स के शेयर ग्रे मार्केट में 200 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 23.36 करोड़ रुपये का है।
पहले ही दिन 225 रुपये पर पहुंच सकते हैं शेयर
आईपीओ में विनसोल इंजीनियर्स (Winsol Engineers) के शेयर का दाम 75 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अभी से 150 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) इशारा कर रहा है कि विनसोल इंजीनियर्स के शेयर 225 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को विनसोल इंजीनियर्स के शेयर मिलेंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 200 पर्सेंट के तगड़े फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। कंपनी के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 10 मई 2024 को होगा। वहीं, विनसोल इंजीनियर्स के शेयर 14 मई 2024 को बाजार में लिस्ट होंगे।
59 गुना से ज्यादा लग गया दांव
विनसोल इंजीनियर्स (Winsol Engineers) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन दोपहर 12 बजे तक 59.71 गुना सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 99.43 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 45.44 गुना दांव लग गया है। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 1.14 गुना सब्सक्राइब हुआ है। विनसोल इंजीनियर्स के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं। आईपीओ के एक लॉट में 1600 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 1.20 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 पर्सेंट है, जो कि अब 72.99 पर्सेंट रह जाएगी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।