₹134 तक जाएगा यह शेयर, अभी ₹70 से भी कम है दाम, कंपनी के पास ₹36185 करोड़ का ऑर्डर बुक
- IRB Infrastructure Developers share: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बिकवाली मोड में था।
IRB Infrastructure Developers share: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बिकवाली मोड में था। इस माहौल के बीच आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स के शेयर में भारी उतार-चढ़ाव रहा। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर की कीमत 68.34 रुपये तक पहुंच गई। हालांकि, कुछ देर बाद ही मुनाफावसूली के कारण शेयर रेड जोन में चला गया।
शेयर में हलचल की वजह
कंपनी द्वारा अपने सहयोगी आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (इनविट) के साथ अप्रैल 2024 में टोल राजस्व संग्रह में 29% की वृद्धि दर्ज करने के बाद मंगलवार को आईआरबी इंफ्रा के शेयर में हलचल थी। मुंबई स्थित इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि दोनों कंपनियों ने अप्रैल महीने में कुल मिलाकर ₹503 करोड़ का टोल संग्रह दर्ज किया, जबकि अप्रैल 2023 में यह ₹388 करोड़ था। कंपनी ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में वित्त वर्ष 2024 में टोल संग्रह में 24% की वृद्धि हुई है। इसके आगे और बढ़ने की उम्मीद है।
₹36185 करोड़ का ऑर्डर बुक
अपने पोर्टफोलियो में दो नई टोल-ऑपरेट-ट्रांसफर एसेट्स को जोड़ने के बाद आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स के पास अब अगले दो वर्षों के लिए लगभग ₹10,000 करोड़ का ऑर्डर बुक है। इसमें ₹7000 करोड़ की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) ऑर्डर बुक शामिल है। इसके अलावा ऑपरेशन और मेंटेनेंस (ओ एंड एम) के लिए अलॉट किया गया है। दिसंबर 2023 तक इस कंपनी की कुल ऑर्डर बुक ₹36,185 करोड़ थी। बता दें कि आईआरबी के पास 12 राज्यों में लगभग ₹80,000 करोड़ का एसेट्स बेस है।
शेयर का टारगेट प्राइस
बीते दिनों वेंचुरा सिक्योरिटीज ने आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर का टारगेट प्राइस तय किया था। वेंचुरा के मुताबिक यह शेयर अगले 24 महीने में 134 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक जा सकता है। यह करीब 115% से ज्यादा की बढ़त को दिखाता है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।