Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gujarat Toolroom will give 5 bonus share on every one share stock price below 20 rupee

1 शेयर पर 5 शेयर फ्री दे रही है कंपनी, शेयरों का भाव 20 रुपये से कम

  • Bonus Share: गुजरात टूलरूम (Gujarat Toolroom) ने निवेशकों को 1 शेयर पर 5 शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से इसकी जानकारी सोमवार को एक्सचेंज को दी गई है। बता दें, इस स्टॉक का भाव 20 रुपये से भी कम का है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on

Bonus Share: 20 रुपये से की कीमत वाले स्टॉक गुजरात टूलरूम (Gujarat Toolroom) ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी ने एक शेयर पर 5 शेयर बोनस देने का फैसला किया है। इसकी जानकारी आज यानी सोमवार को एक्सचेंज के साथ साझा की गई है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव आज 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगने के बाद 18.04 रुपये के लेवल पर आ गया था।

मिलेंगे 1 शेयर पर 5 शेयर फ्री

एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 5 शेयर बोनस दिया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए अभी तक रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि वो 1 मार्च 2025 या उससे पहले शेयरों को क्रेडिट कर देंगे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह स्मॉल कैप स्टॉक आने वाले समय में रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर देगा।

ये भी पढ़ें:सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का बुरा हाल, करीब 5% गिरा भाव, ये 2 बड़ी वजहें रहीं

कंपनी ने जुटाया है पैसा?

गुजरात टूलरूम लिमिटेड ने सफलता पूर्वक 95.66 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने यह पैसा ब्रिज इंडिया फंड, मल्टीट्यूड ग्रोथ फंड आदि से जुटाए हैं। कंपनी इस पैसे का उपयोग ऑपरेशनल प्रैक्टिस के लिए करेगी।

शेयर बाजार में ओवलआल कैसा है प्रदर्शन?

बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 56 प्रतिशत गिरा है। हालांकि, बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 29 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 45.97 रुपये और 52 वीक लो लेवल 10.75 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 400 करोड़ रुपये से अधिक का है।

2 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को 102 प्रतिशत से अधिक का लाभ मिला है। वहीं, पिछले 3 साल में यह स्टॉक अपने पोजीशनल निवेशकों को 1400 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है।

2023 में कंपनी के शेयरों का बंटवारा हुआ था। कंपनी ने अपने शेयरों को 10 हिस्सों में बांट दिया था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो गई थी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें