Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kisan Credit Card RBI extends interest subvention scheme for agri loans up to 3 lakhs rupees check details

किसानों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, अब इतने लाख तक के लोन पर जारी रहेगी ब्याज की छूट, चेक करें डिटेल

  • चालू वित्त वर्ष के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए लिए गए कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए 3 लाख रुपये तक के अल्पकालिक कर्ज के लिए ब्याज सहायता योजना जारी रखने को मंजूरी दे दी गई है।

Varsha Pathak एजेंसी (भाषा)Wed, 7 Aug 2024 01:31 PM
share Share
Follow Us on

Kisan Credit Card: सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए लिए गए कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए 3 लाख रुपये तक के अल्पकालिक कर्ज के लिए ब्याज सहायता योजना जारी रखने को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत किसानों को 7 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर लोन मिलता है। समय पर कर्ज चुकाने वाले किसानों को तीन प्रतिशत वार्षिक की अतिरिक्त ब्याज सहायता प्रदान की जाती है।

RBI ने क्या कहा?

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा, ‘‘इसका यह भी अर्थ है कि उपरोक्त अनुसार समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान चार प्रतिशत सालाना की दर से अल्पकालिक फसल ऋण और या पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन आदि सहित संबद्ध गतिविधियों के लिए अल्पकालिक ऋण मिलेगा।’’ एक सर्कुलर में, केंद्रीय बैंक ने कहा कि ऋण देने वाली संस्थाओं को ब्याज सहायता की दर 2024-25 के लिए 1.5 प्रतिशत होगी।

 

ये भी पढ़ें:95% चढ़ गया यह पावर शेयर, LIC के पास हैं 18 करोड़ शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
ये भी पढ़ें:₹54 के पावर स्टॉक में तूफानी तेजी, ₹143 पर आया भाव, LIC के पास हैं 8 करोड़ शेयर

क्या है डिटेल

रिजर्व बैंक ने कहा कि किसानों की घबराहटपूर्ण बिक्री को हतोत्साहित करने और उन्हें अपने उत्पादों को गोदामों में संग्रहीत करने को प्रोत्साहित करने के लिए केसीसी के तहत ब्याज छूट का लाभ फसल की कटाई के बाद छह महीने तक की अवधि के लिए छोटे और सीमांत किसानों को उपलब्ध होगा। रिजर्व बैंक परिपत्र में कहा गया है कि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को राहत प्रदान करने के लिए, उस वर्ष के लिए लागू ब्याज छूट दर पुनर्गठित ऋण राशि पर पहले वर्ष के लिए बैंकों को उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे पुनर्गठित कर्ज पर दूसरे वर्ष से सामान्य ब्याज दर लागू होगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें