कंपनी को मिला ₹1040 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में लगातार तेजी, 273% तक चढ़ चुका है भाव
- KEC International Share: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर बीते शुक्रवार 29 नवंबर को फोकस में रहे। कंपनी के शेयर मामूली तेजी के साथ 1059 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।
KEC International Share: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर बीते शुक्रवार 29 नवंबर को फोकस में रहे। कंपनी के शेयर मामूली तेजी के साथ 1059 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड को इंटरनेशनल मार्केट में अपने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) कारोबार में कुल ₹1,040 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। ऑर्डर के तहत, अमेरिका में ग्राहकों को टावरों, हार्डवेयर और खंभों की आपूर्ति और स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रमंडल (सीआईएस) क्षेत्र में 220 केवी ट्रांसमिशन लाइनों का निर्माण शामिल है।
क्या है डिटेल
केईसी इंटरनेशनल के एमडी और सीईओ, विमल केजरीवाल ने कहा, "हम अपने टीएंडडी व्यवसाय में लगातार ऑर्डर जीत से खुश हैं। सीआईएस में ऑर्डर ने इस क्षेत्र में हमारी उपस्थिति को मजबूत किया है और हमारी इंटरनेशनल टीएंडडी ऑर्डर बुक को और मजबूत किया है। कंपनी ने कहा कि इन ऑर्डरों के साथ ही YTD ऑर्डर सेवन अब ₹17,300 करोड़ से अधिक हो गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 75% की जबरदस्त बढ़ोतरी को दिखाता है।
सितंबर तिमाही के तिमाही
केईसी इंटरनेशनल ने 30 सितंबर, 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में साल-दर-साल (YoY) 53% की वृद्धि के साथ ₹85.4 करोड़ की वृद्धि दर्ज की। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में, केईसी इंटरनेशनल ने ₹55.8 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी का रेवेन्यू 13.7% बढ़कर ₹5,113.3 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹4,499 करोड़ था। दूसरी तिमाही में EBITDA 16.7% बढ़कर ₹320.2 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में ₹274.4 करोड़ था।
कंपनी के शेयर
बीएसई पर केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर पिछले पांच दिनों में 4% तक टूट गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 1,050 रुपये पर पहुंच कर बंद हुए। एक महीने में यह शेयर 7% और छह महीने में 42% तक चढ़ गया है। इस साल अब तक इसमें 73% की तेजी दर्ज की गई है। सालभर में यह शेयर 81% और पांच साल में 273% चढ़ गया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।