Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़EV stock Mercury Ev Tech Ltd share huge delivered 29000 percent price 99 rupees

34 पैसे के शेयर में 29000% की तेजी, ₹99 पर आ गया भाव, इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है कंपनी

  • Mercury Ev-Tech Ltd: मर्करी ईवी-टेक के शेयर बीते शुक्रवार को 2% तक चढ़कर 99.70 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर ने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 Nov 2024 12:14 PM
share Share
Follow Us on

Mercury Ev-Tech Ltd: मर्करी ईवी-टेक के शेयर बीते शुक्रवार को 2% तक चढ़कर 99.70 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर ने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। साल 2019 से अब तक यह शेयर करीबन 29,000% चढ़ गया है। इस दौरान यह शेयर 34 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक आ गया। बता दें कि मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड एक भारत-आधारित कंपनी है। कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक विंटेज कार, इलेक्ट्रिक गोल्फ कार और इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में सक्रिय है।

सितंबर तिमाही के नतीजे

सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 171 फीसदी बढ़कर 1.60 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 0.59 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में इसकी बिक्री 252 प्रतिशत बढ़कर 19.48 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2024 की इसी तिमाही में 5.52 करोड़ रुपये थी। मर्करी ईव-टेक पैसेंजर कार और यूटिलिटी व्हीकल इंडस्ट्रीज में सक्रिय है। 1986 में स्थापित, कंपनी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों और अन्य संबंधित रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्ट्स के निर्माण और कारोबार में एक्टिव है।

ये भी पढ़ें:अडानी ने दिया इस कंपनी को ₹510 करोड़ का काम, शेयर में तेजी, 830% तक चढ़ चुका भाव
ये भी पढ़ें:₹180 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, 22% सस्ता है भाव, LIC के पास हैं 95 करोड़ शेयर

मर्करी ईवी-टेक शेयर प्राइस हिस्ट्री

बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, इसके शेयर ने पिछले एक साल में 5 फीसदी और दो साल में 1200 फीसदी तक का ठोस रिटर्न दिया है। पिछले तीन और पांच सालों में ऑटो स्टॉक क्रमशः 10,000 प्रतिशत और 27000 प्रतिशत तक बढ़ गया है। सितंबर तिमाही के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, कंपनी में प्रमोटरों की बहुमत हिस्सेदारी 62.10 प्रतिशत है, इसके बाद गैर-संस्थागत निवेशकों की 37.74 प्रतिशत और एफआईआई की 0.16 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बीएसई पर मर्करी ईवी-टेक शेयरों का 52-सप्ताह हाई प्राइस 143.80 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 64.32 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,708.95 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें