Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ixigo IPO listing 48 percent premium on 138 rupees

IPO हो तो ऐसा: पहले ही दिन 78% चढ़ गया भाव, ₹93 से उछलकर ₹165 पर आ गया शेयर, लगा 20% का अपर सर्किट

  • यात्रा बुकिंग मंच इक्सिगो का परिचालन करने वाली ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी का शेयर मंगलवार को शेयर बाजारों में लिस्ट होने के बाद अपने इश्यू प्राइस 93 रुपये से 78 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बंद हुआ।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 18 June 2024 07:43 PM
share Share

ixigo IPO: यात्रा बुकिंग मंच इक्सिगो का परिचालन करने वाली ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी का शेयर मंगलवार को शेयर बाजारों में लिस्ट होने के बाद अपने इश्यू प्राइस 93 रुपये से 78 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी के शेयर ने 135 रुपये पर शुरुआत की जो आईपीओ प्राइस से 45.16 प्रतिशत अधिक है। अंत में यह 74.18 प्रतिशत बढ़कर 161.99 रुपये पर बंद हुआ। एनएसई पर यह 48.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 138.10 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के अंत में यह 78.19 प्रतिशत की उछाल के साथ 165.72 रुपये पर बंद हुआ।

बता दें कि Le ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयरों की आज मंगलवार को शानदार लिस्टिंग हुई। कंपनी के शेयर बीएसई पर 45% प्रीमियम के साथ 135 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, एनएसई पर यह शेयर 48% प्रीमियम के साथ 138.10 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के साथ ही शेयरों में खरीदारी देखी गई और बीएसई पर यह शेयर 141.40 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि कंपनी के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 93 रुपये तय किया गया था। कारोबार के दौरान आज इसमें 20% का अपर सर्किट लग गया था। 

क्या है डिटेल

यात्रा बुकिंग मंच इक्सिगो के आईपीओ को करीबन तीन दिन मेंएनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 740 करोड़ रुपये के आईपीओ में 4,37,69,494 शेयरों की पेशकश पर 4,29,36,34,618 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 110.25 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से को 53.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 106.73 गुना सब्सक्राइब किया गया।

 

ये भी पढ़ें:₹18 के पावर शेयर में तूफानी तेजी, खरीदने को टूटे पड़े निवेशक, 125% चढ़ गया भाव
ये भी पढ़ें:मुंद्रा पोर्ट का बढ़ेगा दबदबा, अडानी के बड़े प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी!

10 जून को खुला था इश्यू

कंपनी की ओर से गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा है कि ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी लिमिटेड (इक्सिगो) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये 10 जून को खुला था और 12 जून को बंद हुआ था। ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी के आईपीओ में 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। निर्गम में 6,66,77,674 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है। नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि में से 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। वहीं 26 करोड़ रुपये प्रौद्योगिकी में लगाए जाएंगे। 98.10 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें