Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shivalic Power Control Limited IPO open from 24 june price band 100 rupees gmp surges 150 rupees premium

24 जून से खुलेगा यह IPO, प्राइस बैंड ₹100, ग्रे मार्केट में अभी से 150% प्रीमियम पर शेयर

  • Shivalic Power Control Limited IPO: अगर आप किसी इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 18 June 2024 05:44 PM
share Share
Follow Us on

Shivalic Power Control Limited IPO: अगर आप किसी इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगले सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। यह आईपीओ शिवालिक पावर कंट्रोल लिमिटेड का है। शिवालिक पावर कंट्रोल आईपीओ सोमवार 24 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और बुधवार, 26 जून को बंद होगा। शिवालिक पावर कंट्रोल लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड ₹95 और ₹100 प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया गया है। इसका फेस वैल्यू ₹10 है।

क्या है डिटेल

प्रत्येक शिवालिक पावर कंट्रोल आईपीओ लॉट में 1,200 शेयर होते हैं। शिवालिक पावर कंट्रोल आईपीओ ने बाजार निर्माता हिस्से के लिए 3,36,000 इक्विटी शेयर, एंकर हिस्से के लिए 18,28,800 इक्विटी शेयर, योग्य संस्थागत खरीदार के लिए 12,19,200 इक्विटी शेयर, खुदरा हिस्से के लिए 21,33,600 इक्विटी शेयर और गैर-संस्थागत सेगमेंट के लिए 9,14,400 इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं।

ये भी पढ़ें:9 करोड़ से अधिक किसानों को बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने जारी की 17वीं किस्त

क्या चल रहा GMP?

इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, शिवालिक पावर कंट्रोल का शेयर ग्रे मार्केट में ₹150 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। आईपीओ अपर प्राइस बैंड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, शिवालिक पावर कंट्रोल शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹250 प्रति शेयर हो सकती है। यानी लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को 150 पर्सेंट का मुनाफा हो सकता है।

ये भी पढ़ें:₹75 पर आया था IPO, 10 महीने में ही ₹2558 पर आ गया भाव, खरीदने की मची लूट

कंपनी का कारोबार

कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, शिवालिक पावर कंट्रोल लिमिटेड 20 वर्षों से एलटी और एचटी इलेक्ट्रिक पैनल का निर्माण कर रहा है और आईएसओ सर्टिफाइड है। कंपनी एक टेक्नोलॉजी ड्रिवेन कॉर्पोरेट है जो क्वालिटी, डिजाइन और प्रोडक्ट विकास को खास महत्व देती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें