नारायण मूर्ति से दीपिंदर गोयल तक, कपिल शर्मा के शो में इस बार दिखेंगे बिजनेस जगत के दिग्गज
- The Great Indian Kapil Show Guest:ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कॉमेडियन कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में इस बार बिजनेस जगत के कई दिग्गज आने वाले हैं।
The Great Indian Kapil Show Guest:ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कॉमेडियन कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में इस बार बिजनेस जगत के कई दिग्गज आने वाले हैं। इस बार आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति और पत्नी सुधा मूर्ति, द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आएंगे। इसके अलावा जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल पत्नी ग्रेसिया मुनोज के साथ शो में मौजूद रहेंगी। यह शो अगले शनिवार (9 नवंबर) रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया जाएगा।
लव लाइफ पर बात करेंगे नारायण मूर्ति
कपिल शर्मा के शो में नारायण मूर्ति अपने लव लाइफ के बारे में बात करते नजर आएंगे। शो के ट्रेलर में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने नारायण मूर्ति से दिलचस्प अंदाज में पूछा- जब आप पहली बार सुधा मैम से मिले तो क्या फाइनल हो गया था दिमाग में कि यही मेरी हमसफर है? ट्रेलर में नारायण मूर्ति इस सवाल का जवाब देने ही वाले होते हैं कि ड्रम की आवाज बजती है। इस पर हंसते हुए सुधा मूर्ति कहती हैं- यही रिएक्शन था इनका।
जोमैटो फाउंडर के साथ कृष्णा की मस्ती
ट्रेलर में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक जोमैटो फाउंडर दीपिंदर गोयल के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। कृष्णा अभिषेक का गेटअप अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह है। कृष्णा अभिषेक की बातचीत का अंदाज भी ट्रंप जैसा ही है। इस दौरान वह जोमैटो फाउंडर से कहते हैं कि मैं आपको चुटकुला सुना रहा हूं लेकिन आपको 5 मिनट के लिए रुकना पड़ेगा क्योंकि बारिश की वजह से चुटकुले में देरी है। दरअसल, कृष्णा अभिषेक इस दिलचस्प तरीके से जोमैटो के डिलीवरी सर्विस की खिंचाई कर रहे हैं।
बता दें कि अर्चना पूरन सिंह के साथ सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर अभिनीत, कपिल शर्मा द्वारा होस्ट किया गया नेटफ्लिक्स कॉमेडी शो शनिवार को प्रसारित होता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।