Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kalyan Jewellers Share tanked over 33 Percent in 2 week despite good business update in December Quarter

दो हफ्ते में 33% से ज्यादा टूट गया यह शेयर, मजबूत आंकड़ों के बाद भी शेयरों का बुरा हाल

  • कल्याण ज्वैलर्स के शेयर गुरुवार को 6% से ज्यादा की गिरावट के साथ 518.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। दो हफ्ते में ज्वैलरी कंपनी के शेयर 33% से अधिक टूट गए हैं। कल्याण ज्वैलर्स के शेयर पिछले 10 ट्रेडिंग सेशंस में से 9 में लुढ़के हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on

कल्याण ज्वैलर्स के शेयर लगातार लुढ़क रहे हैं। ज्वैलरी कंपनी के शेयर गुरुवार को 6 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 518.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। दो हफ्ते में कल्याण ज्वैलर्स के शेयर 33 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। गुरुवार को आई गिरावट के साथ ही कल्याण ज्वैलर्स के शेयर पिछले 10 ट्रेडिंग सेशंस में से 9 में लुढ़के हैं। 3 जनवरी 2025 से लेकर अब तक कंपनी के शेयरों में केवल एक सेशन में तेजी आई है। दिसंबर 2024 तिमाही के मजबूत बिजनेस अपडेट के बाद भी कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के बोर्ड की बैठक 30 जनवरी 2025 को है, जिसमें दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे।

रिश्वत देने वाली बात का कंपनी ने किया खंडन
कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) ने इस बात का खंडन किया है कि कंपनी के शेयर खरीदने के लिए मनी मैनेजर्स को रिश्वत दी गई थी। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। कल्याण ज्वैलर्स के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने इसे 'बहुत हास्यास्पद' बताया। कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में आई गिरावट से कंपनी का मार्केट कैप 55000 करोड़ रुपये से नीचे आ गया है।

इनकम टैक्स रेड और प्लेन खरीदने के प्लान पर दी सफाई
कल्याण ज्वैलर्स के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने मंगलवार को एनालिस्ट कॉल के दौरान एक एयरक्राफ्ट खरीदने से जुड़े कंपनी के प्लान, इनकम टैक्स रेड्स और इनवेंटरी ओवरवैल्यूएशन से जुड़ी कयासबाजी को खारिज किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कंपनी की प्लेन खरीदने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने इनकम टैक्स रेड्स और इनवेंटरी ओवरवैल्यूएशन की बात को भी खारिज किया और ऑपरेशनल ट्रांसपैरेंसी को लेकर कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराया।

ये भी पढ़ें:960 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर, रॉकेट सा भागा शेयर, सचिन तेंदुलकर का भी दांव

कंपनी ने दिसंबर तिमाही में खोले 24 कल्याण शोरूम्स
कल्याण ज्वैलर्स ने दिसंबर 2024 तिमाही के बिजनेस अपडेट में बताया है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसके कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू की ग्रोथ 39 पर्सेंट रही है। अगर कंपनी के इंडिया बिजनेस की बात करें तो दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 41 पर्सेंट बढ़ा है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ करीब 24 पर्सेंट रही है। तिमाही के दौरान कंपनी ने भारत में 24 कल्याण शोरूम्स लॉन्च किए हैं।

ये भी पढ़ें:400 रुपये तक जा सकते हैं जोमैटो के शेयर, पहली बार शेयरों को मिला इतना टारगेट

2 साल में 300% से अधिक उछले हैं कंपनी के शेयर
कल्याण ज्वैलर्स के शेयर पिछले 2 साल में 300 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। वहीं, पिछले 3 साल में ज्वैलरी कंपनी के शेयरों में 650 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 794.60 रुपये है। वहीं, कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 322.05 रुपये है। घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 875 रुपये का टारगेट दिया है।

कुछ ऐसी है कंपनी में शेयरहोल्डिंग
कल्याण ज्वैलर्स में फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPI) की 16.37 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वहीं, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की कंपनी में 13.58 पर्सेंट हिस्सेदारी है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा 31 दिसंबर 2024 तक का है। अगर म्यूचुअल फंड्स की बात करें तो मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड सबसे बड़ा इनवेस्टर है, इसकी कंपनी में 6.30 पर्सेंट हिस्सेदारी है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 62.85 पर्सेंट है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें