400 रुपये तक जा सकते हैं जोमैटो के शेयर, पहली बार शेयरों को मिला इतना टारगेट
- फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर 400 रुपये तक जा सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस CLSA ने जोमैटो के शेयरों पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है और कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस 370 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया है।
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। जोमैटो के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 261.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जोमैटो के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनी के शेयरों को पहली बार 400 रुपये का टारगेट मिला है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस CLSA ने जोमैटो के शेयरों को अपनी 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्मेंस' लिस्ट में शामिल किया है। जोमैटो के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 304.50 रुपये है।
CLSA ने कंपनी के शेयरों को दी है आउटपरफॉर्म रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए (CLSA) ने जोमैटो के शेयरों पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। सीएलएसए ने जोमैटो के शेयरों का प्राइस टारगेट बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले कंपनी के शेयरों के लिए 370 रुपये का टारगेट दिया था। जोमैटो के शेयरों को पहली बार 400 रुपये का टारगेट मिला है। ब्रोकरेज हाउस ने अपने एक नोट में लिखा है कि जोमैटो के स्टॉक प्राइस में अपने पीक से हुआ हालिया करेक्शन शेयर में एंट्री करने का शानदार मौका लेकर आया है। जोमैटो के शेयर 304 रुपये के अपने हालिया हाई से 25 पर्सेंट से ज्यााद लुढ़क गए थे।
दो साल में कंपनी के शेयरों में 400% से ज्यादा की तेजी
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयरों में पिछले 2 साल में 400 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। जोमैटो के शेयर 20 जनवरी 2023 को 51.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 जनवरी 2025 को 261.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं। जोमैटो के शेयरों में पिछले एक साल में 90 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 16 जनवरी 2024 को 133.55 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 जनवरी 2025 को 260 रुपये के ऊपर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 304.50 रुपये है। वहीं, जोमैटो के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 121.70 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।