Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Azad Engineering share soared over 9 Percent company bagged 960 crore rupee Contract

960 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर, रॉकेट सा भागा शेयर, सचिन तेंदुलकर का भी दांव

  • स्मॉलकैप कंपनी आजाद इंजीनियरिंग के शेयर गुरुवार को 9% से ज्यादा की तेजी के साथ 1732.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। आजाद इंजीनियरिंग को अमेरिका की GE वर्नोवा इंटरनेशनल से 960 करोड़ रुपये की सप्लाई डील मिली है। यह सप्लाई डील 6 साल के लिए है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on

स्मॉलकैप कंपनी आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। आजाद इंजीनियरिंग के शेयर गुरुवार को 9 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1732.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़ी सप्लाई डील मिलने की वजह से आई है। आजाद इंजीनियरिंग को जीई वर्नोवा इंटरनेशनल से 960 करोड़ रुपये की सप्लाई डील मिली है। इस डील के तहत कंपनी एडवांस्ड गैस टर्बाइन इंजन्स के लिए कॉम्प्लेक्स रोटेटिंग और स्टेशनेरी एयरफॉइल्स की सप्लाई करेगी। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी आजाद इंजीनियरिंग पर दांव लगाया है।

6 साल का है यह कॉन्ट्रैक्ट
आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) को मिला यह लॉन्ग टर्म सप्लाई एग्रीमेंट 6 साल के लिए है। इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 112 मिलियन डॉलर (करीब 960 करोड़ रुपये) है। इससे पहले, कंपनी ने नवंबर 2024 में जापान की मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ एक लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट एंड प्राइस एग्रीमेंट पर दस्तखत किए थे। इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 82.89 मिलियन डॉलर (करीब 700 करोड़ रुपये) थी। आजाद इंजीनियरिंग ने फ्रेंच कंपनी के साथ भी एक स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की है, जिसकी वैल्यू 340 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:400 रुपये तक जा सकते हैं जोमैटो के शेयर, पहली बार शेयरों को मिला इतना टारगेट

एक साल में 150% से ज्यादा उछल गए कंपनी के शेयर
आजाद इंजीनियरिंग के शेयर पिछले एक साल में 150 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 16 जनवरी 2024 को 670.70 रुपये पर थे। आजाद इंजीनियरिंग के शेयर 16 जनवरी 2025 को 1732.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2080 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 641.95 रुपये है। आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ 20 दिसंबर 2023 को खुला था और यह 22 दिसंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 524 रुपये था।

ये भी पढ़ें:खुलते के घंटेभर में पूरा भर गया यह IPO, प्राइस बैंड ₹85, जीएमपी ₹48 पर पहुंचा

कंपनी पर सचिन तेंदुलकर ने भी लगाया दांव
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी आजाद इंजीनियरिंग पर दांव लगाया। तेंदुलकर ने 6 मार्च 2023 को हैदराबाद बेस्ड कंपनी आजाद इंजीनियरिंग में 5 करोड़ रुपये का निवेश किया। स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के बाद सचिन तेंदुलकर को कंपनी का एक शेयर 114.10 रुपये का पड़ा। दिग्गज क्रिकेटर के पास कंपनी के 4,38,210 शेयर थे। 28 दिसंबर 2023 को आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों की लिस्टिंग पर सचिन तेंदुलकर के इनवेस्टमेंट की वैल्यू बढ़कर 31.55 करोड़ रुपये पहुंच गई। वहीं, जून 2024 को तेंदुलकर के इनवेस्टमेंट की वैल्यू 72 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई। फिलहाल, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि तेंदुलकर ने कंपनी में अपना निवेश बनाए रखा है या वह इससे बाहर निकल गए हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें