82% पहुंच गया GMP, दो दिन में 50 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन, अभी है दांव लगाने का मौका
- Kabra Jewels IPO: काबरा ज्वेल्स के आईपीओ में शेयर का दाम 128 रुपये है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 105 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से काबरा ज्वेल्स के शेयर 233 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं।
Kabra Jewels IPO: काबरा ज्वेल्स के आईपीओ पर लोग जमकर दांव लगा रहे हैं। कंपनी का आईपीओ शुरुआती दो दिन में ही 50 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है। काबरा ज्वेल्स के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका अभी बचा हुआ है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 17 जनवरी 2025 तक ओपन है। काबरा ज्वेल्स के शेयर ग्रे मार्केट में भी धमाल मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में अभी से 80 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 40 करोड़ रुपये तक का है।
GMP का इशारा, 230 रुपये के ऊपर लिस्ट हो सकते हैं शेयर
आईपीओ में काबरा ज्वेल्स के शेयर का दाम 128 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 105 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखें तो काबरा ज्वेल्स के शेयर 233 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 82 पर्सेंट से अधिक के मुनाफे की उम्मीद कर सकते हैं। काबरा ज्वेल्स के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 20 जनवरी 2025 को फाइनल होगा। कंपनी के शेयर 22 जनवरी 2025 को बाजार में लिस्ट होंगे।
शुरुआती दो दिन में 50 गुना से ज्यादा लग गया दांव
काबरा ज्वेल्स (Kabra Jewels) का आईपीओ शुरुआती दो दिन में ही टोटल 51.42 गुना सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 86.14 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 37.9 गुना दांव लगा है। काबरा ज्वेल्स के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 0.78 गुना सब्सक्राइब हुआ है। काबरा ज्वेल्स के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं। आईपीओ की एक लॉट में 1000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 1 लॉट के लिए 1,28,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा। कंपनी के प्रमोटर कैलाश काबरा और ज्योति कैलाश काबरा हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 89.12 पर्सेंट थी, जो कि अब 62.55 पर्सेंट रह जाएगी।
क्या करती है कंपनी
काबरा ज्वेल्स (Kabra Jewels) की शुरुआत साल 2010 में हुई है। कंपनी रिटेल ज्वैलरी बिजनेस में है। काबरा ज्वेल्स गोल्ड, डायमंड और सिल्वर ज्वैलरी की व्यापक रेंज ऑफर करती है। कंपनी अहमदाबाद में 6 शोरूम्स ऑपरेट करती है। 30 नवंबर 2024 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी में 121 एंप्लॉयीज थे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।