Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jyoti Structures shares surges 5 percent 32 rupees price after bag order form adani group worth 450 crore rupees

अडानी ग्रुप ने दिया पावर कंपनी को ₹450 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹32 पर भाव

  • Jyoti Structures shares: ज्योति स्ट्रक्चर्स के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लग गए और यह 31.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 05:03 PM
share Share
Follow Us on

Jyoti Structures shares: ज्योति स्ट्रक्चर्स के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लग गए और यह 31.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को अडानी ग्रुप से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। ज्योति स्ट्रक्चर्स ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि उसे गुजरात में अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस से ₹450 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

क्या है डिटेल

पावर सेक्टर की प्रमुख ईपीसी प्लेयर ज्योति स्ट्रक्चर्स को मिले इस ऑर्डर के तहत सर्वेक्षण, मिट्टी की जांच, टावरों की आपूर्ति, नींव, कमीशनिंग, नवीनल, गुजरात में टर्नकी आधार पर 765 केवी डीसी भुज II-लकाडिया ट्रांसमिशन लाइन के एलआईएलओ की स्थापना और स्ट्रिंगिंग शामिल हैं। फाइलिंग में कहा गया है कि परियोजना अप्रैल 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है। बता दें कि अगस्त में कंपनी को एक प्रमुख प्राइवेट डेवलपर से 765 केवी ट्रांसमिशन लाइन के लिए टावरों की सप्लाई के लिए ₹106 करोड़ का ऑर्डर मिला था। आदेश 10 महीने के भीतर पूरा किया जाना था। इससे पहले जुलाई में, कंपनी को 765kV D/C KPS III-AP44 ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण और आंशिक आपूर्ति के लिए अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड से लगभग ₹118 करोड़ का ऑर्डर मिला था। आदेश 10 अक्टूबर, 2025 तक पूरा किया जाना है। अप्रैल में, कंपनी ने बिजली ट्रांसमिशन क्षेत्र में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए मुंद्रा पोर्ट और विशेष आर्थिक क्षेत्र द्वारा प्रदान की गई सभी तीन ट्रांसमिशन लाइनों को सफलतापूर्वक पूरा किया था।

ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, कंपनी को 156% का प्रॉफिट
ये भी पढ़ें:90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को 100% का रिटर्न

कंपनी के शेयर

ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, आशीष कचोलिया, जिन्हें दलाल स्ट्रीट के "बिग व्हेल" के रूप में जाना जाता है, उन्होंने सितंबर तिमाही (Q2) के दौरान ज्योति स्ट्रक्चर्स में नई 2.52% हिस्सेदारी खरीदी है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, सामान्य शेयरधारकों के पास कंपनी में 96.8% की बहुमत हिस्सेदारी है, इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की 1.9% और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की 1.4% हिस्सेदारी है।

कंपनी के शेयरों के हाल

मार्च 2023 के बाद से कंपनी के शेयरों ने लगातार ऊपर की ओर रुझान दिखाया है। इस दौरान यह ₹5 प्रति शेयर से बढ़कर ₹32 के वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। यानी 540% का रिटर्न दिया है। स्टॉक फरवरी 2008 में पहुंचे ₹311 के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर से लगभग 90% नीचे है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें