Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stellar Debut Lakshya Powertech IPO listing 90 percent premium on 342 rupees

लिस्टिंग के साथ ही 100% का मुनाफा, पहले ही दिन निवेशकों के पैसे डबल, शेयर खरीदने की मची लूट

  • Lakshya Powertech IPO: लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड का आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की एनएसई पर लिस्टिंग हुई है। लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई है।

Varsha Pathak एएनआईWed, 23 Oct 2024 12:31 PM
share Share
Follow Us on

Lakshya Powertech IPO: लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड का आईपीओ आज बुधवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की एनएसई पर लिस्टिंग हुई है। लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर एनएसई पर अपने आईपीओ प्राइस 180 रुपये के मुकाबले 90% प्रीमियम के साथ 342 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद भी इसमें जबरदस्त तेजी देखी गई और 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 359.10 रुपये के हाई पर पहुंच गया। यानी कि लिस्टिंग के साथ इसने अपने निवेशकों को 100% का मुनाफा कराया है। बता दें कि निवेश के लिए यह इश्यू 16-18 अक्टूबर तक के लिए ओपन हुआ था। इसका प्राइस बैंड 180 रुपये तय किया गया था। आईपीओ को तीन दिन में 573.36 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

किस सेगमेंट से कितना हुआ सब्सक्राइब

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 49.91 करोड़ रुपये के आईपीओ को ऑफर पर 7,25,520 शेयरों के मुकाबले 1,08,31,63,200 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। सबसे अधिक -संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने दांव लगाए। योग्य संस्थानों के हिस्से को 212.18 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जबकि रिटेल निवेशकों (आरआईआई) को 590.26 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बता दें कि एसएमई आईपीओ को लेकर पहले दिन से ही निवेशकों में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि इस इश्यू को दूसरे दिन 160 गुना से अधिक और पहले दिन 60 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था।

ये भी पढ़ें:₹3200 टूट गया यह शेयर, एक ही दिन में बड़ी गिरावट, कंपनी ने दी डील की जानकारी

क्या है अन्य डिटेल

कंपनी का टारगेट 27,72,800 लाख शेयरों के फ्रेश इश्यू के जरिए बाजार से 49.91 करोड़ रुपये जुटाने का है। रिटेल निवेशक आईपीओ में न्यूनतम 800 शेयरों के लॉट के साथ 1,44,000 रुपये के निवेश के लिए बोली लगा सकते थे। यह कंपनी 2012 की है। लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड ने मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल सेवाओं में विशेषज्ञता वाले इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और कमीशनिंग (ईपीसीसी) सर्विस प्रोवाइडर के रूप में शुरुआत की। कंपनी ने बाद में गैस से चलने वाले पावर प्लांट और बड़े पैमाने पर बिजली प्रोडक्टशन परियोजनाओं के लिए संचालन और रखरखाव (ओ एंड एम) सेवाओं को शामिल करने के लिए अपनी पेशकशों का विस्तार किया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें