भेल से मिला इस कंपनी को ₹563.23 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने टूटे निवेशक
- Stock Order: पावर मेक प्रोजेक्ट्स के शेयर (Power Mech Projects Ltd) आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 2.7% चढ़कर 4839.95 रुपये पर पहुंच गए।
Stock Order: पावर मेक प्रोजेक्ट्स के शेयर (Power Mech Projects Ltd) आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 2.7% चढ़कर 4839.95 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी के कैगा परमाणु एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) से ₹563.23 करोड़ का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी है। इसके बाद से शेयरों में तेजी देखी गई है।
क्या है ऑर्डर डिटेल?
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि वर्क ऑर्डर में कर्नाटक में 2x700 मेगावाट पीएचडब्ल्यूआर कैगा परमाणु एनर्जी परियोजना, यूनिट 5 और 6 के टरबाइन द्वीप पैकेज के नागरिक संरचनात्मक और वास्तुशिल्प कार्य शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि ऑर्डर 32 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।
कंपनी के शेयरों के हाल
पावर मेक प्रोजेक्ट के शेयर आज 4839.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। छह महीने में यह शेयर 15% और 7 पर्सेंट तक चढ़ गया है। सालभर में यह शेयर 54.86% चढ़ गया है। पांच साल में यह शेयर 359.39% चढ़ गया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 5,544 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 2,999.35 रुपये है। इसका मार्केट कैप 7,625.85 करोड़ रुपये है।
मार्च तिमाही के नतीजे
मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल से 13.1% बढ़कर ₹84.4 करोड़ हो गया। इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 74.6 करोड़ रुपये था। परिचालन से कंपनी का राजस्व 10.9% बढ़कर ₹1,301.5 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹1,174.1 करोड़ था। परिचालन स्तर पर, पावर मेक का EBITDA इस वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में 14.4% बढ़कर ₹149.6 करोड़ हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में ₹130.8 करोड़ था। समीक्षाधीन तिमाही में EBITDA मार्जिन 11.5% रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 11.1% था। EBITDA ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।