1450 रुपये तक जा सकता है यह शेयर, इश्यू प्राइस से 300% से ज्यादा उछला शेयर का भाव
- ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयर एक साल से कम में इश्यू प्राइस के मुकाबले 300% से अधिक उछल गए हैं। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 331 रुपये था। ब्रोकरेज हाउस Equirus ने कंपनी के शेयरों के लिए 1450 रुपये का टारगेट दिया है।
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयरों में पिछले एक साल से भी कम में जबरदस्त तेजी आई है। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयर पिछले एक साल से कम में 300 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी के शेयरों में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म इक्विरस (Equirus) ने ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation) का कवरेज शुरू किया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1501.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 370.05 रुपये है।
कंपनी के शेयरों को मिला 1450 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म इक्विरस (Equirus) ने ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation) के शेयरों को ऐड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस इक्विरस ने सीएनसी (कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल) मशीन्स मैन्युफैक्चरर कंपनी के शेयरों के लिए 1450 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयर सोमवार 30 दिसंबर 2024 को 1369.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी का मार्केट कैप 31,154.69 करोड़ रुपये है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 62.55 पर्सेंट है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 37.45 पर्सेंट है।
करीब 1 साल पहले 331 रुपये पर आया था कंपनी का IPO
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 जनवरी 2024 को खुला था और यह 11 जनवरी तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 331 रुपये था। कंपनी के शेयर 16 जनवरी 2024 को BSE में 372 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयर 431.15 रुपये पर बंद हुए। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयरों में इधर अच्छी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 30 दिसंबर 2024 को 1369.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
40 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का IPO
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का आईपीओ टोटल 40.49 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 27.5 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, एंप्लॉयीज कैटेगरी में 13.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 38.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कोटे में 46.37 गुना दांव लगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।