Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anya Polytech IPO Price 14 rupee GMP reached 5 rupee last Day for subscription

14 रुपये के शेयर पर अभी से 5 रुपये का फायदा, दांव लगाने का बचा है मौका

  • आन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स के IPO में शेयर का दाम 14 रुपये है। कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम बढ़कर 5 रुपये पहुंच गया है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 74 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 12:49 PM
share Share
Follow Us on

एक छोटी कंपनी आन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। आन्या पॉलिटेक का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन दोपहर 12 बजे तक 74 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी के आईपीओ में अभी दांव लगाने का मौका है। आन्या पॉलिटेक का आईपीओ 30 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ है। आन्या पॉलिटेक के शेयर ग्रे मार्केट में भी धमाल मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 35 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

IPO में 14 रुपये है शेयर का दाम, 19 रुपये पर हो सकती है लिस्टिंग
आन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के आईपीओ में शेयर का दाम 14 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बढ़कर 5 रुपये पहुंच गया है। मौजूदा जीएमपी के हिसाब से आन्या पॉलिटेक के शेयर 19 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को आन्या पॉलिटेक के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 35 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। आन्या पॉलिटेक के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर 2 जनवरी 2025 को लिस्ट होंगे।

ये भी पढ़ें:बाजार में उतरते ही लगा झटका, कमजोर लिस्टिंग के बाद लुढ़क गए कंपनी के शेयर

74 गुना से ज्यादा लग गया IPO पर दांव
आन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स का आईपीओ (Anya Polytech IPO) सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन दोपहर 12 बजे तक 74.53 गुना सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 101.15 गुना दांव लग गया है। आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 94.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं, क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 13.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। आन्या पॉलिटेक के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं। आईपीओ की एक लॉट में 10000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 1 लॉट के लिए 1,40,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा।

ये भी पढ़ें:पहले ही दिन 700 रुपये के पार यह शेयर, IPO पर लगा था 10 गुना से ज्यादा दांव

कंपनी का बिजनेस
आन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स (Anya Polytech) की शुरुआत साल 2011 में हुई है। कंपनी फर्टिलाइजर्स और बैग्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। साथ ही, एनवायरोमेंटल सॉल्यूशंस भी उपलब्ध कराती है। कंपनी हाई क्वॉलिटी HDPE और PP बैग्स और जिंक सल्फेट फर्टिलाइजर्स मैन्युफैक्चर करती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें