Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Carraro India share listed at discount dropped after listing Know details

बाजार में उतरते ही लगा झटका, कमजोर लिस्टिंग के बाद लुढ़क गए कंपनी के शेयर

  • कैरारो इंडिया के शेयर सोमवार को NSE में 7.53% के डिस्काउंट के साथ 651 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। BSE में कंपनी के शेयर 6.25% के डिस्काउंट के साथ 660 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर NSE में 633.15 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 11:14 AM
share Share
Follow Us on

कैरारो इंडिया के शेयरों को बाजार में उतरते ही झटका लगा है। कैरारो इंडिया (Carraro India) के शेयर सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 7.53 पर्सेंट के डिस्काउंट के साथ 651 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। वहीं, BSE में कंपनी के शेयर 6.25 पर्सेंट के डिस्काउंट के साथ 660 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 704 रुपये था। कैरारो इंडिया के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 1250 करोड़ रुपये तक का था। कैरारो इंडिया का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 दिसंबर 2024 को खुला था और यह 24 दिसंबर तक ओपन रहा।

कमजोर लिस्टिंग के बाद लुढ़क गए कंपनी के शेयर
कमजोर लिस्टिंग के बाद कैरारो इंडिया (Carraro India) के शेयर और लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर BSE में 2 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 633.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, NSE में कंपनी के शेयर 633.15 रुपये पर जा पहुंचे हैं। टोमैसो कैरारो, इनरिको कैरारो, कैरारो S.p.A और कैरारो इंटरनेशनल S.E कंपनी के प्रमोटर्स हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 पर्सेंट थी, जो कि अब 68.77 पर्सेंट रह गई है।

ये भी पढ़ें:पहले ही दिन 700 रुपये के पार यह शेयर, IPO पर लगा था 10 गुना से ज्यादा दांव

1.18 गुना सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का IPO
कैरारो इंडिया का आईपीओ (Carraro India IPO) टोटल 1.18 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 0.75 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 0.63 गुना दांव लगा। कैरारो इंडिया के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 2.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 21 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 14,784 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:₹391 पर आया था IPO, ₹600 पर हुई लिस्टिंग, पहले दिन ही 50% से अधिक का फायदा

कंपनी का बिजनेस
कैरारो इंडिया (Carraro India) की शुरुआत 1997 में हुई है। कैरारो इंडिया, कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में है। कंपनी सबसे छोटे गियर से लेकर कंप्लीट ट्रैक्टर की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी ट्रांसमिशन सिस्टम्स की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और सेल का काम करती है। इसके अलावा, कंपनी ऑटोमोटिव, ट्रक्स एग्रीकल्चरल और कंस्ट्रक्शन व्हीकल्स के लिए गियर की व्यापक रेंज ऑफर करती है। कंपनी के महाराष्ट्र के पुणे में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें