₹217 पर पहुंच गया पाइप बनाने वाली कंपनी का यह शेयर, दिग्गज निवेशक ने खरीदे 11 लाख स्टॉक
- JTL Industries Share: जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 2% से अधिक चढ़ गए और 217.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।
JTL Industries Share: जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 2% से अधिक चढ़ गए और 217.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कैपिटल मार्केट कंपनी बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने जेटीएल इंडस्ट्रीज के 11 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने 29 जुलाई को बल्क डील में 213 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी के 11 लाख शेयर खरीदे।
कंपनी के तिमाही नतीजे
इस महीने की शुरुआत में जेटीएल इंडस्ट्रीज ने अपने Q1 परिणामों की घोषणा की है। इसमें हाई रेवेन्यू के कारण उसका शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 30.70 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि पिछले 2023-24 वित्तीय वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में उसने 25.36 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। परिचालन से कंपनी का रेवेन्यू एक साल पहले की तिमाही में 504.80 करोड़ रुपये से बढ़कर 515.37 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का खर्च एक साल पहले के 471.66 करोड़ रुपये के मुकाबले 478.83 करोड़ रुपये रहा।
शेयरों के हाल
जेटीएल इंडस्ट्रीज बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स का एक कंपोनेंट है। कंपनी का मार्केट कैप 3,960.79 करोड़ रुपये है। एनालिटिक्स के मुताबिक, इसके शेयरों ने पिछले एक साल में 13 फीसदी और दो साल में 93 फीसदी का रिटर्न दिया है। तीन साल में मेटल कंपनी के शेयरों में 250 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। पिछले 5 सालों में स्मॉलकैप स्टॉक ने अपने निवेशकों को 1,915 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है।
कंपनी का कारोबार
जेटीएल इंडस्ट्रीज सेक्शन पाइप और ट्यूब के निर्माण सहित विद्युत प्रतिरोध वेल्डेड (ईआरडब्ल्यू) स्टील पाइप का प्रमुख प्रोड्यूसर है। कंपनी प्रति वर्ष 6 लाख मीट्रिक टन से अधिक की उत्पादन क्षमता के साथ लौह और इस्पात प्रोडक्ट्स के निर्माण और बिक्री में सक्रिय है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।