Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़JSW infrastructure share price jumped 9 percent today details

रेलवे से बड़ा काम मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में 9% की उछाल, अडानी की इस कंपनी से है टक्कर

  • Multibagger Stock: जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में सोमवार को 9 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 2 दिन में 11 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर चुके हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 124 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली| लाइव मिंट Mon, 1 July 2024 02:42 PM
share Share

JSW Infrastructure Share Price: मल्टीबैगर रिटर्न देने में सफल रहने वाली कंपनी जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में आज फिर तेज उछाल दर्ज की गई है। इस कंपनी के शेयर आज 9 प्रतिशत की तेजी के साथ 52 वीक हाई पर पहुंच गए। बीएसई में जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 330.75 रुपये पर खुले थे। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर 358.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह कंपनी का बीएसई में 52 वीक हाई है।

ये भी पढ़ें:₹3000 करोड़ रुपये का IPO लाने जा रही है हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी

पिछले 2 सत्रों में जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 11 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव बीते एक साल में 124 प्रतिशत बढ़ा है।

कंपनी को रेलवे से मिला है कई काम

आने वाले समय में जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर फोकस में रहेंगे। कंपनी को पिछले हफ्ते रेलवे से काम मिला है। कंपनी को यह काम चेन्नई डिवीजन ने दिया है। जेएसडब्ल्यू को गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिननल का निर्माण करना है।

ये भी पढ़ें:PSU स्टॉक फिर चढ़ा, कंपनी को मिला है ₹1100 करोड़ का काम, 90 दिन में पैसा डबल

इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की चर्चा

कंपनी ने हाल ही में दी जानकारी में बताया था कि वो नवकर कॉरपोरेशन में 70.37 प्रतिशत हिस्सा खरीदने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दिया है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी तजपुर पोर्ट के लिए फिर से बोली लगाने को तैयार है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी पिछली बार से ज्यादा कीमत पर बोली लगा सकती है। बता दें, इससे पहले की निविदा में अडानी पोर्ट्स सबसे बड़ी बोलीदाता बनकर उभरा था। यह बोली अक्टूबर 2022 में लगाई गई थी।

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने पिछले साल 107 मिलियन टन का कार्गो हैंडल किया था। प्रभुदास लीलाधर की रिपोर्ट के अनुसार अडानी पोर्ट्स और जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर मिलाकर कुल कार्गो का 34 प्रतिशत पिछले साल संभाले थे। बीते 3 सास के दौरान जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर की ग्रोथ रेट 32 प्रतिशत रही है। जबकि इस दौरान अडानी पोर्ट्स की ग्रोथ 18 प्रतिशत थी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें