Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़JSW Cement IPO gets Sebi go ahead to garner 4000 crore rupees issue

आ रहा एक और दिग्गज कंपनी का IPO, ₹4000 करोड़ के इश्यू को सेबी की मंजूरी

  • JSW Cement IPO: जेएसडब्ल्यू सीमेंट को आखिरकार अपनी 4,000 करोड़ रुपये की आईपीओ योजना को आगे बढ़ाने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है। दूसरी ओर, राही इंफ्राटेक ने पिछले हफ्ते अपने ड्राफ्ट पेपर वापस लेने की घोषणा की है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on

JSW Cement IPO: जेएसडब्ल्यू सीमेंट को आखिरकार अपनी 4,000 करोड़ रुपये की आईपीओ योजना को आगे बढ़ाने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है। दूसरी ओर, राही इंफ्राटेक ने पिछले हफ्ते अपने ड्राफ्ट पेपर वापस लेने की घोषणा की है। सोमवार को प्रकाशित ड्राफ्ट ऑफर नए दस्तावेजों के अनुसार, शेयर बाजार रेगुलेटरी ने 6 जनवरी को जेएसडब्ल्यू सीमेंट के ड्राफ्ट कागजात पर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया है।

क्या है डिटेल

सेबी ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट के ड्राफ्ट पेपर्स पर टिप्पणियों को जारी करने को सितंबर 2024 से स्थगित रखा था। नवंबर 2024 में, JSW ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने CNBC-TV18 को बताया था कि JSW सीमेंट का लक्ष्य जनवरी 2025 में अपना 4,000 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करना है। आईपीओ में 2,000 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करना और निवेशकों द्वारा 2,000 करोड़ रुपये तक की बिक्री की पेशकश शामिल होगी। निवेशक एपी एशिया ऑपर्च्युनिस्टिक होल्डिंग्स और सिनर्जी मेटल्स इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग प्रत्येक ऑफर-फॉर-सेल में 937.5 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे, और 125 करोड़ रुपये के शेष शेयर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बेचे जाएंगे।

ये भी पढ़ें:दिग्गज कंपनी को हुआ ₹4591 करोड़ का प्रॉफिट, ₹18 डिविडेंड का भी ऐलान
ये भी पढ़ें:खुलते ही IPO पर टूटे निवेशक, पहले ही दिन 5.30x सब्सक्राइब, ₹120 प्रीमियम पर GMP

कंपनी की योजना

जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी का इरादा राजस्थान के नागौर में एक नई एकीकृत सीमेंट इकाई की स्थापना की लागत के वित्तपोषण के लिए ताजा निर्गम आय में से 800 करोड़ रुपये और ऋण चुकाने के लिए 720 करोड़ रुपये का उपयोग करने का है। सीमेंट निर्माण कंपनी ने जून 2024 तक अपनी नागौर सीमेंट इकाई में 2,697.3 करोड़ रुपये की कुल अनुमानित लागत में से 287.8 करोड़ रुपये पहले ही तैनात कर दिए हैं। अनुमानित लागत की शेष राशि 2,409.4 करोड़ रुपये आईपीओ आय (800 करोड़ रुपये) और परियोजना ऋण (1,609.4 करोड़ रुपये) से वित्त पोषित की जाएगी। वित्त वर्ष 2024 तक इसके बही-खातों पर कुल कर्ज 5,835.8 करोड़ रुपये था। जेएसडब्ल्यू सीमेंट आईपीओ को संभालने वाले मर्चेंट बैंकर जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स होंगे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें