दिग्गज कंपनी को हुआ ₹4591 करोड़ का प्रॉफिट, ₹18 डिविडेंड का भी ऐलान
- HCL Technologies Q3 Results: आईटी एचसीएल टेक ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। एचसीएल टेक का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में 5.54 प्रतिशत बढ़कर 4,591 करोड़ रुपये रहा है।
HCL Technologies Q3 Results: सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। एचसीएल टेक का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में 5.54 प्रतिशत बढ़कर 4,591 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में उसे 4,350 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी के शेयर 1% से अधिक गिरकर 1,975 रुपये पर पहुंच गए।
डिविडेंड का भी ऐलान
कंपनी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। आईटी कंपनी के बोर्ड ने 18 रुपये प्रति शेयर का चौथा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसमें 25 साल का जश्न मनाने के लिए 6 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है। एचसीएल टेक ने आज स्टॉक एक्सचेंजों को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "अंतरिम डिविडेंड के भुगतान की रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी, 2025 होगी और अंतरिम डिविडेंड की भुगतान डेट 24 जनवरी, 2025 होगी।"
क्या है डिटेल
कंपनी की परिचालन आय दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में 5.07 प्रतिशत बढ़कर 29,890 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 28,446 करोड़ रुपये थी। तिमाही आधार पर लाभ में 8.4 प्रतिशत और राजस्व में 3.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कंपनी की EBIT ₹5,821 करोड़ रही, जिसमें साल-दर-साल 3.7 फीसदी और तिमाही-दर-तिमाही 8.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। इस बीच, एचसीएल टेक का कर पश्चात लाभ 5.5 प्रतिशत बढ़कर ₹4,591 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह ₹4,350 करोड़ था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।