खुलते ही इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, पहले ही दिन 5.30 गुना सब्सक्राइब, ₹120 प्रीमियम पर पहुंचा GMP, 15 जनवरी तक मौका
- Laxmi Dental IPO: ऑर्बिमेड-समर्थित लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ आज 13 जनवरी से निवेश के लिए ओपन हो गया। पहले ही दिन इस इश्यू को 5.30 गुना सब्सक्राइब किया गया है। बीएसई के अनुसार, प्रारंभिक शेयर बिक्री में प्रस्ताव पर 89,70,371 शेयरों के मुकाबले 4,75,70,490 शेयरों के लिए बोली मिलीं।
Laxmi Dental IPO: ऑर्बिमेड-समर्थित लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ आज 13 जनवरी से निवेश के लिए ओपन हो गया। पहले ही दिन इस इश्यू को 5.30 गुना सब्सक्राइब किया गया है। बीएसई के अनुसार, प्रारंभिक शेयर बिक्री में प्रस्ताव पर 89,70,371 शेयरों के मुकाबले 4,75,70,490 शेयरों के लिए बोली मिलीं। रिटेल निवेशकों के हिस्से को 12.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 10.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) का हिस्सा 13% बुक किया गया है। निवेशक इस इश्यू में 15 जनवरी तक पैसे लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 428 रुपये तय किया गया है। Investorgain.com के मुताबिक, लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ ग्रे मार्केट में 120 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 28 पर्सेंट प्रीमियम के साथ 548 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं।
एंकर निवेशकों से जुटाए थे 314 करोड़ रुपये
बता दें कि पहले आईपीओ खुलने से पहले एंकर यानी बड़े निवेशकों से 314 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटाई। बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किए गए सर्कुलर के मुताबिक, एंकर फेज में घरेलू म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियों और विदेशी इकाइयों की भागीदारी देखी गई। आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (एमएफ), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, एचडीएफसी एमएफ, कोटक एमएफ, मिराए एसेट एमएफ, टाटा एमएफ, बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, नोमुरा, गोल्डमैन शैक्स, अल मेहवार कमर्शियल इन्वेस्टमेंट्स और नैटिक्सिस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स सहित अन्य को इस चरण में शेयर आवंटित किए गए हैं।
क्या है डिटेल
सर्कुलर के अनुसार, मुंबई स्थित लक्ष्मी डेंटल ने 31 यूनिट्स को 428 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 73.39 लाख शेयर आवंटित किए हैं, जिससे लेनदेन का कुल आकार 314.12 करोड़ रुपये हो गया है। इसके आईपीओ का प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। मसौदा दस्तावेज के मुताबिक, आईपीओ में 138 करोड़ रुपये के नए शेयरों के अलावा प्रमोटर्स राजेश व्रजलाल खाखर एवं समीर कमलेश मर्चेंट और अन्य शेयरधारकों द्वारा 560 करोड़ रुपये मूल्य के 1.31 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।