Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़JP power share huge crash from 135 to 19 rupees lic aslo have stocks

₹135 से टूटकर ₹19 पर आ गया यह पावर शेयर, LIC का भी है दांव, मैनेजमेंट में भी बदलाव

  • Jaiprakash Power Ventures share: बाजार में ऐतिहासिक तेजी के बीच पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर सुस्त नजर आ रहे हैं।

₹135 से टूटकर ₹19 पर आ गया यह पावर शेयर, LIC का भी है दांव, मैनेजमेंट में भी बदलाव
Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 26 June 2024 02:23 PM
पर्सनल लोन

Jaiprakash Power Ventures share: बाजार में ऐतिहासिक तेजी के बीच पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर सुस्त नजर आ रहे हैं। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को यह शेयर 1.50% टूटकर 19.69 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दिन 20.20 रुपये के हाई तक पहुंच गया। 12 फरवरी 2024 को शेयर की कीमत 23.99 रुपये तक गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई लेवल है। जुलाई 2023 में शेयर की कीमत 5.92 रुपये के लो लेवल पर आ गई। साल 2007 में शेयर की कीमत 135 रुपये के स्तर पर थी।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल

जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर के पास 24 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, प्रमोटर के पास 76 फीसदी की हिस्सेदारी है। कंपनी के प्रमोटर जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के पास 1,64,48,30,118 शेयर हैं। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में कई बड़े बैंक शामिल हैं। ये बैंक- यूको, ICICI, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम के पास कंपनी के 1.38 फीसदी शेयर हैं। यह करीब 9,44,80,125 शेयर के बराबर है।

PPF, सुकन्या जैसी योजनाओं पर तोहफे की तैयारी, मोदी सरकार लेने वाली है यह फैसला

अडानी के इस शेयर में भूचाल, ₹96 पर आया भाव, कंपनी को लेकर है ये बड़ी खबर

मैनेजमेंट में हुआ है बदलाव

हाल ही में जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड ने सुरेन जैन को कंपनी का प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया है। कंपनी के मुताबिक उन्हें 12 जनवरी, 2025 से पांच साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है। कंपनी ने सुनील कुमार शर्मा को एक वर्ष की अवधि के लिए कार्यकारी निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किया है। दिनेश कुमार लिखी को छह अगस्त, 2024 से तीन साल की अवधि के लिए गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है। प्रवीण कुमार सिंह को 12 अगस्त से पांच साल की अवधि के लिए कार्यकारी निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है।

बता दें कि विविध कारोबार से जुड़ा जेपी समूह की इकाई जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड देश में बिजली परियोजनाओं का विकास, कार्यान्वयन और संचालन करती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें