₹3 के शेयर वाली कंपनी को खरीदने की होड़, रेस में अडानी समेत कई बड़े कारोबारी समूह
- पिछले हफ्ते नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की बेंच ने कंपनी के डेलॉइट समर्थित समाधान पेशेवर भुवन मदान को समाधान योजनाएं आमंत्रित करने का निर्देश दिया था।

Jaiprakash Associates Limited Share: सिविल कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी- जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेपी एसोसिएट्स) को खरीदने के लिए कई बड़े कारोबारी समूह ने दिलचस्पी दिखाई है। इस खबर के बीच सप्ताह के तीसरे दिन जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। बुधवार को ट्रेडिंग के दौरान शेयर 3.58 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले करीब 5 फीसदी बढ़कर 3.75 रुपये पर पहुंच गया। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 22.75 रुपये है। वहीं, शेयर का ऑल टाइम हाई जनवरी 323 रुपये है। शेयर का यह भाव साल 2008 में था। यानी तब से अब तक में इसमें करीबन 99% तक की गिरावट दर्ज की गई है।
किन दिग्गजों ने दिखाई दिलचस्पी
ईटी की खबर के मुताबिक डालमिया भारत, जिंदल पावर, वेदांता, जीएमआर, वेलस्पन और टोरेंट उन शीर्ष कारोबारी समूहों में शामिल हैं, जिन्होंने जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के लिए रुचि पत्र (ईओआई) प्रस्तुत किए हैं। इसके अलावा अडानी समूह और एक अन्य बड़े औद्योगिक घराने की ओर से भी रुचि पत्र पेश किए जाने की उम्मीद है। कोटक अल्टरनेट एसेट्स भी इस दौड़ में शामिल है। यह बोली प्रक्रिया का पहला चरण है। इस स्टेज में शामिल कंपनियों को जरूरी नहीं कि बोलियां ही प्रस्तुत करनी पड़े। ईटी के सूत्रों ने बताया कि इन परिसंपत्तियों की कीमत $2 बिलियन या ₹17,300 करोड़ से अधिक हो सकती है।
हालांकि, डालमिया भारत, जिंदल पावर, वेलस्पन, टोरेंट, अडानी, जीएमआर और कोटक अल्टरनेट एसेट्स ने ईटी के सवालों का जवाब नहीं दिया। वहीं, जेएसडब्ल्यू, वेदांता और जेएएल के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
क्या है डिटेल
बता दें कि पिछले हफ्ते नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की बेंच ने कंपनी के डेलॉइट समर्थित समाधान पेशेवर भुवन मदान को समाधान योजनाएं आमंत्रित करने का निर्देश दिया था। पहले की योजना संभावित खरीदारों को कंपनी को टुकड़ों में बेचने और अलग-अलग समूहों में विभाजित व्यक्तिगत परिसंपत्तियों के लिए रुचि आमंत्रित करने की थी। उस योजना को एनसीएलटी ने खारिज कर दिया था। इस कंपनी के 25 लेंडर्स हैं जिसमें आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और आईडीबीआई बैंक शामिल हैं।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।