Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Energy Company suzlon share price may go up to 71 rupees surges 14 percent in march

5 महीने से रेंग रहा था यह एनर्जी शेयर, अब मार्च में रिटर्न ने चौंकाया, एक्सपर्ट बोले- ₹71 पर जाएगा भाव, खरीदो

  • Suzlon share price: सुजलॉन एनर्जी के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज बुधवार को 5% तक चढ़कर 57.66 रुपये पर आ गए थे। सुजलॉन के शेयर इस महीने मार्च में 14% चढ़ गया। इसी के साथ पिछले पांच महीने से लगातार गिरावट का सिलसिला टूट गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
5 महीने से रेंग रहा था यह एनर्जी शेयर, अब मार्च में रिटर्न ने चौंकाया, एक्सपर्ट बोले- ₹71 पर जाएगा भाव, खरीदो

Suzlon share price: सुजलॉन एनर्जी के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज बुधवार को 5% तक चढ़कर 57.66 रुपये पर आ गए थे। सुजलॉन के शेयर इस महीने मार्च में 14% चढ़ गया। इसी के साथ पिछले पांच महीने से लगातार गिरावट का सिलसिला टूट गया है। सुजलॉन के शेयर में मुनाफावसूली के कारण यह अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 34% कम पर ट्रेड कर रहे हैं। इधर, ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने सुजलॉन एनर्जी के लिए अपने टारगेट प्राइस को रिवाइज करते हुए इसे 80 रुपये से घटाकर 71 रुपये कर दिया है, जबकि ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने एग्जिक्यूशन चुनौतियों और पी/ई मल्टीपल में 40x दिसंबर 2026 से 35x मार्च 2027 तक की गिरावट को डाउनग्रेड के प्रमुख कारणों के रूप में बताया है।

अन्य ब्रोकरेज की राय

लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अंशुल जैन ने कहा कि सुजलॉन एनर्जी के शेयर की कीमत तेजी की गति की पुष्टि करती है। जैन के अनुसार, सुजलॉन के शेयर की कीमत ने ₹50.6 के आसपास एक असफल निचला स्तर और एक डबल बॉटम बनाया है, जो स्थिर वॉल्यूम के साथ 10, 20 और 50-दिवसीय ईएमए को पुनः प्राप्त कर रहा है। 50-दिवसीय ईएमए के नीचे सख्त समेकन ने एक लॉन्चपैड के रूप में काम किया, और ₹55.3 से ऊपर के ब्रेकआउट ने तेजी की गति की पुष्टि की है। मजबूती के साथ, स्टॉक अब ₹65.5 पर प्रमुख प्रतिरोध क्षेत्र का परीक्षण करने के लिए तैयार है। व्यापारी निरंतर खरीद पर नजर रख सकते हैं क्योंकि सुजलॉन के शेयर की कीमत अपने ऊपर की ओर बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें:₹2000 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
ये भी पढ़ें:इस कंपनी में मैनेजमेंट लेवल पर भूचाल, एक के बाद बड़े इस्तीफे, शेयर क्रैश

एंजेल वन के इक्विटी तकनीकी और डेरिवेटिव एनालिस्ट राजेश भोसले ने कहा, "48 रुपये के आसपास आधार बनाने के बाद, शेयर की कीमतों में मार्च महीने में मजबूत वृद्धि देखी गई है और यह कदम 62-65 रुपये की ओर बढ़ सकता है, तत्काल समर्थन 52 रुपये पर है।"

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें