Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group tata communications share may cross up to 2000 rupees expert says buy

₹2000 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा मुनाफा

  • Tata Group Stock: टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर (Tata Communications Ltd) आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में 4% से अधिक चढ़कर 1578.45 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बीते मंगलवार को कंपनी के शेयर 1505.40 रुपये है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 01:11 PM
share Share
Follow Us on
₹2000 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा मुनाफा

Tata Group Stock: टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर (Tata Communications Ltd) आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में 4% से अधिक चढ़कर 1578.45 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बीते मंगलवार को कंपनी के शेयर 1505.40 रुपये है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने बुधवार को कहा कि उसने टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर मूल्य पर कवरेज शुरू कर दिया है और टाटा स्टॉक को ‘बाय’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने ₹2,030 का टारगेट प्राइस तय किया है। इस साल अब तक यह शेयर 10% गिर गया। सालभर में यह शेयर 20% तक टूट गया।

ब्रोकरेज ने क्या कहा?

ब्रोकरेज फर्म ने एक नोट में कहा, “हम डेटा सेगमेंट के लिए 11x FY27 EV/EBITDA मल्टीपल के आधार पर BUY (INR 2,030 का TP) के साथ कवरेज शुरू करते हैं, क्योंकि हमें FY24-28E के दौरान डेटा सेगमेंट EBITDA CAGR ~21% रहने की उम्मीद है।” एक महीने से ज्याददा समय में शेयर में 4 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़त हुई है, लेकिन छह महीनों में इसमें करीब 21 प्रतिशत की गिरावट आई है। ब्रोकरेज फर्म का मानना ​​है कि टाटा कम्युनिकेशंस का स्टॉक लंबी अवधि में विकास चालक बनने के लिए पूरी तरह तैयार है क्योंकि कंपनी ने क्लाउड कंप्यूटिंग, सुरक्षा, गतिशीलता, AI-संचालित सहयोग और IoT समाधानों पर फोकस करके खुद को एंटरप्राइज़ डिजिटल परिवर्तन के प्रमुख प्रमोटर्स के रूप में स्थापित किया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "हमें उम्मीद है कि डिजिटल पोर्टफोलियो सेगमेंट का राजस्व FY24-FY28 के दौरान 22% की CAGR से बढ़ेगा, जो FY28 तक डेटा राजस्व का ~53% होगा (FY24 में 41% से)। हालांकि ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों तरह के विकास अवसरों में बढ़ते निवेश के कारण डिजिटल पोर्टफोलियो सेगमेंट के मार्जिन पर असर पड़ा है, लेकिन प्रबंधन को उम्मीद है कि अधिक वॉल्यूम से ऑपरेटिंग लीवरेज, कई भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार, लागत अनुकूलन और बेहतर सेवा मिश्रण से मार्जिन में तेजी से सुधार होगा।"

ये भी पढ़ें:इस कंपनी में मैनेजमेंट लेवल पर भूचाल, एक के बाद बड़े इस्तीफे, शेयर क्रैश

कंपनी का कारोबार

टाटा कम्युनिकेशंस की स्थापना 1986 में विदेश संचार निगम (वीएसएनएल) के रूप में की गई थी, जो भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है, जिसका उद्देश्य भारत में विदेशी संचार सेवा विभाग से सभी इंटरनेशल टेलीकॉम सर्विस का कंट्रोल और मैनेजेंट अपने हाथ में लेना है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें