Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Maruti Suzuki India Share may go up to 15000 rupees today hits record high

दिग्गज कार कंपनी के शेयर ने रचा इतिहास, लगातार चढ़ रहा शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹15,000 के पार जाएगा भाव, खरीदो

  • Maruti Suzuki India Share: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर ने आज बुधवार को इतिहास रच दिया। कंपनी के शेयर पहली बार 12,000 रुपये को पार कर गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 20 March 2024 04:40 PM
share Share
Follow Us on

Maruti Suzuki India Share: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर ने आज बुधवार को इतिहास रच दिया। कंपनी के शेयर पहली बार 12,000 रुपये को पार कर गए। मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर 3.7% चढ़कर 12025 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए। स्टॉक में यह तेजी लगातार चौथे दिन देखने को मिली। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस शेयर में और तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने ₹15,082 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर अपनी 'बाय' रेटिंग दी है।

शेयरों में तेजी की वजह

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने अपने लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा है कि सीएनजी वाहनों में बढ़ोतरी से कंपनी को फायदा होने की संभावना है। सीएलएसए को सीएनजी यात्री वाहनों की हिस्सेदारी में 15% से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2030 तक 22% हो जाने की उम्मीद है। एक हालिया रिपोर्ट में, ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने कहा कि मारुति 72 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सीएनजी पीवी सेगमेंट में टॉप स्थान बनाए रखेगी। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि सीएनजी यात्री वाहनों में बढ़ोतरी से मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स जैसे शेयरों को फायदा होगा। सीएलएसए का अनुमान है कि सीएनजी पीवी की बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2024 में 15 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2030 में 22 प्रतिशत हो जाएगी। ब्रोकरेज ने कहा कि इस वृद्धि का श्रेय सीएनजी वाहनों की कम परिचालन लागत को दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:50% तक लुढ़क गया यह एनर्जी शेयर, कंपनी को लगा बड़ा झटका, ₹32 पर आया था IPO
ये भी पढ़ें:सेमीकंडक्टर में इस कंपनी की एंट्री, शेयर खरीदने की लूट, लगातार बढ़ रहा भाव

कैसे रहे तिमाही नतीजे

फरवरी में मारुति सुजुकी ने सेल्स वॉल्यूम में साल-दर-साल 14.6% की जबरदस्त तेजी देखी गई, जो कि 197,491 यूनिट्स तक पहुंच गई। घरेलू स्तर पर बिक्री 8.7% की बढ़ोतरी के साथ 168,544 यूनिट्स तक पहुंच गई। एसयूवी सेगमेंट में तेजी देखी गई। इसका वॉल्यूम 82.5% बढ़कर 61,234 यूनिट तक पहुंच गया। Q3FY24 में कंपनी ने 3,130 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। इसमें सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। इसी अवधि में रेवेन्यू भी 15 प्रतिशत बढ़कर 33,309.7 करोड़ रुपये हो गया। यह सालाना आधार पर 29,044.3 करोड़ रुपये रहा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें