Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jio Financial Services Ltd Share may go up to 400 rupees cross today hits record high

₹400 के पार जाएगा यह शेयर, आज रिकॉर्ड हाई पर भाव, मुकेश अंबानी की है कंपनी

  • Jio Financial Services Ltd Share: मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में आज सोमवार को कारोबार के दौरान गजब की तेजी देखी गई।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 8 April 2024 04:54 PM
share Share
Follow Us on

Jio Financial Services Ltd Share: मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में आज सोमवार को कारोबार के दौरान गजब की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर 1.5% चढ़कर 378.70 रुपये के हाई पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस है। बता दें कि इस कीमत पर इसमें साल-दर-साल (YTD) आधार पर 58.67 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, इस शेयर में अभी और तेजी आ सकती है।

क्या है ब्रोकरेज की राय?

प्रभुदास लीलाधर के टेक रिसर्च एनालिस्ट शिजू कूथुपालक्कल ने कहा, "शेयर 387 रुपये के स्तर तक दिखाई देने वाले निकट अवधि के टारगेट के साथ अपनी बढ़त जारी रख सकता है। अगर मजबूती बनी रही, तो यह 408 रुपये का टारगेट को हासिल कर सकता है। वर्तमान से प्रमुख समर्थन दर लगभग 352 रुपये होगी।” आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के वरिष्ठ प्रबंधक - तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक, जिगर एस पटेल ने कहा, "समर्थन 350 रुपये पर होगा और प्रतिरोध 393 रुपये पर होगा। 393 रुपये के ऊपर बंद होने के बाद यह शेयर 432 रुपये तक जा सकता है।" एक महीने के लिए ट्रेडिंग रेंज 350 रुपये से 435 रुपये के बीच होगी।”

 

ये भी पढ़ें:₹320 पर आया था IPO, अब ₹7000 के करीब जा सकता भाव, खरीदने की लूट, एक्सपर्ट बुलिश
ये भी पढ़ें:2 पैसे का शेयर आज ₹2 पर आया, लगातार दे रहा मुनाफा, 1215% चढ़ गया भाव

शेयरों के हाल

YTD में इस शेयर ने 58 प्रतिशत की तेजी देखी गई। वहीं, तीन महीने में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर 52.66 फीसदी चढ़ गए हैं। छह महीने में कंपनी के शेयर 64.46 पर्सेंट चढ़ गया है। बीएसई पर इसका 52-वी का हाई प्राइस 378.70 रुपये  है। वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 204.65 रुपये है। 8 अप्रैल को कंपनी का मार्केट कैप 2,36,215.11 करोड़ रुपये हो गया। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें