Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Info Edge India Ltd Share surges 10 percent today after business update expert says buy check new target price

₹320 पर आया था IPO, अब ₹7000 के करीब जा सकता है भाव, खरीदने की लूट, एक्सपर्ट बोले- लगाओ दांव

  • Info Edge (India) Ltd Share: इन्फो एज लिमिटेड (नौकरी) के शेयर आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज ऑल टाइम पर पहुंच गए। इन्फो एज के शेयर बीएसई पर करीबन 10 पर्सेंट तक चढ़कर 6234.95 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 8 April 2024 03:41 PM
share Share
Follow Us on

Info Edge (India) Ltd Share: इन्फो एज लिमिटेड (नौकरी) के शेयर आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज ऑल टाइम पर पहुंच गए। इन्फो एज के शेयर बीएसई पर करीबन 10 पर्सेंट तक चढ़कर 6234.95 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। दरअसल, शेयरों में यह तेजी 31 मार्च, 2023 को समाप्त अवधि के लिए कंपनी द्वारा अपने बिजनेस अपडेट करने के बाद देखने को मिल रही है।

बिलिंग 3.5% बढ़कर 827 करोड़ रुपये पर

एक्सचेंज फाइलिंग में इन्फो एज ने कहा कि 31 मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए स्टैंडअलोन बिलिंग 826.9 करोड़ रुपये रही, जो मार्च 2023 तिमाही में 748.6 करोड़ रुपये से साल-दर-साल (YoY) आधार पर 10.45 प्रतिशत अधिक है। मार्च तिमाही में रिक्रूटमेंट सॉल्यूशंस की बिलिंग 7.18 प्रतिशत बढ़कर 625.4 करोड़ रुपये हो गई। मार्च, 2023 तिमाही में यह 583.5 करोड़ रुपये रही थी। मार्च तिमाही में रियल एस्टेट कंपनी 99एकड़ की बिलिंग 26.42 प्रतिशत वृद्धि के साथ 131.1 करोड़ रुपये रही है। मार्च, 2023 तिमाही में यह 103.7 करोड़ रुपये रही थी। एकल आधार पर बीते वित्त वर्ष में कंपनी की बिलिंग 5.47 प्रतिशत बढ़कर 2,495.9 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 2,366.3 करोड़ रुपये रही थी।

 

ये भी पढ़ें:2 पैसे का शेयर आज ₹2 पर आया, लगातार दे रहा मुनाफा, 1215% चढ़ गया भाव
ये भी पढ़ें:एक खबर और इस शेयर को खरीदने की मच गई लूट, ₹180 पर आ गया भाव, ₹1125 पर आया था IPO

क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस शेयर पर 6,650 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इंफो एज को 'सेल' से 'बाय' रेटिंग में अपग्रेड किया है। पहले इसका टारगेट प्राइस 5,150 रुपये था। नोमुरा ने इन्फो एज पर 6,210 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' टैग बनाए रखा है। पिछले हफ्ते, घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने स्टॉक पर 6,993 रुपये के टारगेट प्राइस साथ इंफो एज (इंडिया) पर 'खरीद' कॉल दिया था। आपको बता दें कि इन्फो एज आईपीओ ₹290 से ₹320 प्रति शेयर पर लॉन्च किया गया था। कंपनी के शेयर 27 अप्रैल 2006 में लिस्ट हुए थे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें