Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jindal Steel And Power Ltd share delivered huge from 2 rupees 1 lakh turn into 4 crore 50 lakh rupees

₹2 शेयर ने चौंकाया, ₹1 लाख के निवेश को बना दिया 4 करोड़ 50 लाख रुपये, मार्केट में हाहाकार का भी असर नहीं

  • Penny stock: रूस-यूक्रेन युद्ध, कोविड-19 आदि जैसे विभिन्न ग्लोबल संकेतों के कारण पिछले कुछ सालों में भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा है। ऐसे में छोटी अवधि में निवेशकों को नुकसान हुआ लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों को अधिक फायदा हुआ है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
₹2 शेयर ने चौंकाया, ₹1 लाख के निवेश को बना दिया 4 करोड़ 50 लाख रुपये, मार्केट में हाहाकार का भी असर नहीं

Multibagger penny stock: रूस-यूक्रेन युद्ध, कोविड-19 आदि जैसे विभिन्न ग्लोबल संकेतों के कारण पिछले कुछ सालों में भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा है। ऐसे में छोटी अवधि में निवेशकों को नुकसान हुआ लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों को अधिक फायदा हुआ है। आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को लंबी अवधि में तगड़ा मुनाफा कराया है। यह स्टॉक- जिंदल स्टील एंड पावर (Jindal Steel And Power Ltd) का है। इस शेयर ने लंबी अवधि में 44950% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

2 रुपये थी कीमत

बता दें कि कंपनी के शेयर की कीमत मार्च 2002 में 2 रुपये थी। आज 12 मार्च 2025 को इसकी कीमत 901 रुपये पर आ गई। इस दौरान इसने 44950% का रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि 23 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया जाता और समय के साथ उसे रखा जाता तो यह राशि बढ़कर 4 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक हो जाती। लंबी अवधि में, यह शेयर अपने निवेशकों के लिए पैसे छापने की मशीन साबित हुआ है।

ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी के हाथ से निकली यह दिग्गज कंपनी, ₹98 अरब में डील, कौन है खरीदार
ये भी पढ़ें:चौथी बार डिविडेंड देने का ऐलान, होली बाद है रिकॉर्ड डेट, आपके पास है यह शेयर?

लगातार दे रहा मुनाफा

पिछले पांच सालों में यह 645 प्रतिशत तक बढ़ा है। पिछले एक साल में, शेयर में 12 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, जिंदल स्टील एंड पावर का शेयर छोटी अवधि में अस्थिर रहा है। छह महीनों में शेयरों में 11 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, हालांकि, एक महीने में 8.22 प्रतिशत बढ़ा है। इस साल अब तक शेयर में 4.33 प्रतिशत की गिरावट आई है। बता दें कि कंपनी का दिसंबर 2024 समाप्त तिमाही में नेट मुनाफा घटा है। दिसंबर तिमाही में जिंदल स्टील एंड पावर का नेट मुनाफा घटकर ₹950.88 करोड़ रह गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹1,927.99 करोड़ की तुलना में 50% से अधिक की गिरावट है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें