Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power Finance Corporation declared 4th time dividend record date after holi

चौथी बार डिविडेंड देने का ऐलान, होली के बाद है रिकॉर्ड डेट, आपके पास है यह शेयर?

  • PFC Share Price: पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 फेस वैल्यू पर ₹3.5 प्रति शेयर के अपने चौथे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी है। यह घोषणा मंगलवार, 12 मार्च को बाजार बंद होने से पहले की गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
चौथी बार डिविडेंड देने का ऐलान, होली के बाद है रिकॉर्ड डेट, आपके पास है यह शेयर?

PFC Share Price: पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 फेस वैल्यू पर ₹3.5 प्रति शेयर के अपने चौथे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी है। यह घोषणा मंगलवार, 12 मार्च को बाजार बंद होने से पहले की गई। डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 19 मार्च, 2025 तय की गई है। अंतरिम डिविडेंड का भुगतान शेयरधारकों को 11 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा। कंपनी के शेयर आज बुधवार को मामूली गिरावट के साथ 396 रुपये पर बंद हुए।

रिकॉर्ड डेट का मतलब

बता दें कि रिकॉर्ड डेट का मतलब है कि उस स्पेशल तारीख पर कंपनी के शेयरों के मालिक शेयरधारक डिविडेंड भुगतान के लिए पात्र होंगे। PFC के शेयर रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले या उससे एक दिन पहले डिविडेंड के बिना कारोबार करेंगे। जब कोई कंपनी किसी स्पेशल तिथि पर लाभांश के बिना कारोबार करती है, तो उसके शेयर पर अगले डिविडेंड भुगतान का मूल्य नहीं होता है। डिविडेंड के बिना कारोबार की तिथि यह भी तय करती है कि कौन से शेयरधारक डिविडेंड भुगतान प्राप्त करने के पात्र हैं। इसके अलावा, कंपनी ने अतिरिक्त बजटीय संसाधन के तहत जुटाई गई धनराशि को छोड़कर वित्तीय वर्ष 2025-26 में ₹1,40,000 करोड़ तक उधार लेने की योजना बनाई है।

ये भी पढ़ें:₹10 के भाव पर खरीदा था मुकेश अंबानी की कंपनी का यह शेयर, अब ₹12 लाख का फायदा
ये भी पढ़ें:म्यूचुअल फंड ने इस प्राइवेट बैंक के बेच डाले 1.6 करोड़ शेयर, निवेशकों को नुकसान

कंपनी के शेयर

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर इंट्रा डे में लगभग 2% गिरकर ₹393.55 पर कारोबार कर रहे थे। 2025 में अब तक शेयर में 12% की गिरावट आई है। PFC के शेयरों में ₹580 के अपने हाल के उच्च स्तर से 32% की गिरावट आई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 1,576 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 605.40 रुपये है। इसका मार्केट कैप 53,330 करोड़ रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें