अनिल अंबानी के हाथ से निकली यह दिग्गज कंपनी, ₹98 अरब में डील, कौन है खरीदार
- Anil Ambani Company: अनिल अंबानी की दिवालिया कंपनी रिलायंस कैपिटल को बहुत टेकओवर कर लिया जाएगा। खबर है कि इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) 98.6 अरब रुपए (1.1 अरब डॉलर) में रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण पूरा करने के करीब है।

Anil Ambani Company: अनिल अंबानी की दिवालिया कंपनी रिलायंस कैपिटल को बहुत टेकओवर कर लिया जाएगा। खबर है कि इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) 98.6 अरब रुपए (1.1 अरब डॉलर) में रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण पूरा करने के करीब है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, बहुत जल्द इस डील की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। फिलहाल इस मामले पर इंडसइंड इंटरनेशनल की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके अलावा रिलायंस कैपिटल के प्रतिनिधि ने भी बयान देनेसे मना कर दिया।
क्या है डिटेल
बता दें कि भारतीय समूह हिंदुजा ग्रुप लिमिटेड की यूनिट द्वारा शैडो बैंक के अधिग्रहण को पिछले साल फरवरी में दिवालियापन न्यायाधिकरण द्वारा मंजूरी दी गई थी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भुगतान दायित्वों को पूरा करने में विफलता और “सीरियस कंसर्न” का हवाला देते हुए नवंबर 2021 में रिलायंस कैपिटल का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया था।
12 मार्च तक आना था फैसला
बता दें कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने बैंकों और निगरानी समिति को कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल का स्वामित्व इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लि. (आईआईएचएल) को हस्तांतरित करने के लिए प्रक्रिया से जुड़े सभी मुद्दों का 12 मार्च तक समाधान करने का निर्देश दिया था। न्यायाधिकरण की मुंबई पीठ ने बुधवार को रिलायंस कैपिटल की समाधान प्रक्रिया से संबंधित मामले की सुनवाई की और सभी पक्षों से 12 मार्च को अगली सुनवाई से पहले सभी लंबित प्रक्रियात्मक पहलुओं को पूरा करने को कहा। इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स के एक प्रवक्ता ने कहा था कि आईआईएचएल ने लेनदेन को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए स्वेच्छा से रिलायंस कैपिटल के खाते में इक्विटी पूंजी मद में 2,750 करोड़ रुपये डालने की पेशकश की है। न्यायाधिकरण ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।