Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़kec bags several work orders worth rs 1136 crore but the share price fell

कंपनी को मिले ₹1,136 करोड़ के कई ऑर्डर फिर भी गिर गया शेयर का भाव

  • केईसी इंटरनेशनल ने आज ₹1,136 करोड़ के नए ऑर्डर मिलने का ऐलान किया। इसके बावजूद इसके शेयर के भाव गिर गए। सुबह सवा दस बजे के करीब केईसी इंटरनेशनल के शेयर 4.59 पर्सेंट नीचे 1075.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 10:37 AM
share Share
Follow Us on

केईसी इंटरनेशनल ने आज ₹1,136 करोड़ के नए ऑर्डर मिलने का ऐलान किया। इसके बावजूद इसके शेयर के भाव गिर गए। सुबह सवा दस बजे के करीब केईसी इंटरनेशनल के शेयर 4.59 पर्सेंट नीचे 1075.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस ने देश में 765 केवी ट्रांसमिशन लाइन परियोजना के लिए पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से ऑर्डर हासिल किया।

इसने भारत में 'कवच' के तहत ट्रेन टक्कर परिहार प्रणाली (Train Collision Avoidance System) सेगमेंट में भी ऑर्डर हासिल किया। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि उसे तेल और गैस पाइपलाइन बिजनेस को भारत में एक प्रमुख पीएसयू से पाइपलाइन और संबंधित कार्यों के लिए डिजाइन, आपूर्ति और निर्माण का ऑर्डर मिला है।

ऑर्डर इनटेक 20,600 करोड़ तक पहुंचा

केईसी इंटरनेशनल के एमडी और सीईओ विमल केजरीवाल ने कहा, "इन नए ऑर्डर के साथ कंपनी का साल-दर-साल ऑर्डर इनटेक 20,600 करोड़ तक पहुंच गया है, जो पिछले साल से 80% की वृद्धि है।"

उन्होंने बताया, "ग्रीन एनर्जी की निकासी के लिए पीजीसीआईएल से 765 केवी ऑर्डर ने भारत में हमारे टीएंडडी ऑर्डर बुक को बढ़ावा दिया है। हमारे ट्रांसपोटेशन बिजनेस ने विश्व स्तरीय तकनीक के साथ भारतीय रेलवे की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 'कवच' के तहत बढ़ते टीसीएएस सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को मजबूत किया है। तेल और गैस पाइपलाइन व्यवसाय ने समग्र स्थान (डिजाइन, आपूर्ति और निर्माण सहित) में अपना पहला ऑर्डर हासिल किया है।"

ये भी पढ़ें:इन 5 ब्रेकआउट स्टॉक्स समेत 10 शेयरों में खरीदारी की सलाह दे रहे एक्सपर्ट्स

अमेरिका, मैक्सिको और ब्राजील से भी मिले ऑर्डर

पिछले हफ्ते कंपनी ने कहा कि उसे अपने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) कारोबार में ₹1,097 करोड़ के दो अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर मिले हैं। इसके पहले ऑर्डर में यूएई में 400 किलोवोल्ट (kV) की ट्रांसमिशन लाइन स्थापित करना शामिल था। दूसरे ऑर्डर के लिए अमेरिका, मैक्सिको और ब्राजील में टावर, हार्डवेयर और पोल की सप्लाई की आवश्यकता होगी।

शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले एक साल में शेयर में करीब 75% की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, इस नए साल में यह 11 पर्सेंट से अधिक टूट चुका है। जबकि, पिछले छह महीने में इसने 19 फीसद का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1313.25 रुपये और लो 597 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें