Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jeyyam Global Foods IPO going to open on 2 september check price band here

2 सितंबर को खुल रहा है Jeyyam Global Foods IPO, कीमतों का हुआ ऐलान

  • 2 सितंबर को Jeyyam Global Foods IPO खुल रहा है। कंपनी का आईपीओ 4 सितंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 59 रुपये से 61 रुपये तय किया गया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 01:32 PM
share Share
पर्सनल लोन

Jeyyam Global Foods का आईपीओ 2 सितंबर को खुल रहा है। कंपनी ने आज आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। Jeyyam Global Foods IPO का प्राइस बैंड 59 रुपये से 61 रुपये तय किया गया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में -

2000 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है।

कंपनी ने 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,22,000 रुपये का दांव लगाना होगा। आईपीओ निवेशकों के लिए 4 सितंबर तक खुला रहेगा। बता दें, आईपीओ का साइज 81.94 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 120.89 लाख शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत 13.43 लाख शेयर जारी करेगी।

 

ये भी पढ़े:डिफेंस स्टॉक ने साइन किया MoU, खबर आते शेयरों में दिखी तेजी

किसके लिए कितना आरक्षित किया गया

क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए अधिकतम 50 प्रतिशत आरक्षित किया जाएगा। वहीं, रिटेल निवेशकों को कम से कम 35 प्रतिशत आरक्षित किया जाएगा। वहीं, एनआईआई के लिए कम से कम 15 प्रतिशत हिस्सा आईपीओ के लिए आरक्षित किया जाएगा।

कंपनी की आर्थिक स्थिति कैसी है?

Jeyyam Global Foods Ltd के प्रॉफिट में वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 2024 तक 94 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि इस दौरान कंपनी का रेवन्यू 65 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी आईपीओ से जुटाए पैसे का उपयोग जनरल कॉपरेट कारणों और अन्य काम के लिए होगा।

आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 92 प्रतिशत थी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें