Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Garden Reach Shipbuilders share price jumped near 7 percent after this MoU

डिफेंस स्टॉक ने साइन किया MoU, खबर आते शेयरों में दिखी तेजी, निवेशक अरसे बाद हुए खुश

  • Garden Reach Shipbuilders share: आज गार्डन रीच डिफेंस कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 7 प्रतिशत तक चढ़ गए थे।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 01:05 PM
share Share
पर्सनल लोन

Defence Stock: डिफेंस सेक्टर की कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders share) के शेयरों में आज करीब 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी नए वर्क ऑर्डर के बाद देखने को मिली है। कंपनी को यह काम National Highway Infrastructure Development Corporation Ltd (NHIDCL) से मिला है।

बीएसई में आज गार्डन रीच के शेयर 1775 रुपये के लेवल पर खुला था। कुछ ही देर के बाद कंपनी के शेयर 6.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 1876 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 1813.90 रुपये पर था। बता दें, गार्डन रीच ने NHIDCL के साथ MoU साइन किया है। इस एमओयू के अनुसार को डबल लेन मॉड्यूलर ब्रिज सप्लाई करना है।

ये भी पढ़े:₹12 करोड़ के IPO पर ₹4800 करोड़ की बोली, लिस्टिंग के बाद शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

क्या करती है कंपनी?

यह कंपनी मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के अंतर्गत आती है। कंपनी शिपबिल्डिंग का काम करती है। कंपनी प्रॉफिट में है। इस कंपनी ने अबतक 100 वार शिप इंडियन नेवी और इंडियन कोस्ट गार्ड को सप्लाई किया है।

180 दिन में पैसा हुआ दोगुना

रिटर्न के मामले में पीएसयू डीफेंस स्टॉक अव्वल रहा है। महज 180 दिन में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। वहीं, 3 साल से गार्डन रीच को होल्ड करने वाले निवेशकों को 854 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। हालांकि, निवेशकों के लिए पिछला एक महीना अच्छा नहीं बीता है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 22 प्रतिशत तक टूट गया है।

गार्डन रीच का 52 वीक हाई 2,834.60 रुपये और 52 वीक लो लेवल 648.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 20,778.59 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख