Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jay Kailash Namkeen Share hits lower circuit after listing Know Share Price

बाजार में उतरते ही लुढ़क गया यह शेयर, लगा 5% का लोअर सर्किट

  • जय कैलाश नमकीन की शेयर बाजार में सधी शुरुआत हुई। कंपनी के शेयर 85 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए। आईपीओ में कंपनी के शेयर 73 रुपये पर निवेशकों को मिले थे। लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के लुढ़क गए हैं। जय कैलाश नमकीन के शेयर 5% के लोअर सर्किट के साथ 80.75 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 April 2024 10:29 AM
share Share

जय कैलाश नमकीन की शेयर बाजार में सधी शुरुआत हुई। हालांकि, लिस्टिंग के ठीक कंपनी के शेयर लुढ़क गए हैं। जय कैलाश नमकीन (Jay Kailash Namkeen) के शेयर 16 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ 85 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में जय कैलाश नमकीन के शेयर निवेशकों को 73 रुपये में मिले थे। कंपनी का आईपीओ 28 मार्च को खुला था और यह 3 अप्रैल 2024 तक ओपन रहा। जय कैलाश नमकीन के पब्लिश इश्यू का टोटल साइज 11.93 करोड़ रुपये का था।

लिस्टिंग के बाद लड़खड़ा गए कंपनी के शेयर
लिस्टिंग के ठीक बाद जय कैलाश नमकीन (Jay Kailash Namkeen) के शेयर धड़ाम हो गए हैं। कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 80.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 86.90 रुपये के हाई लेवल को भी हुआ है। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 71.82 पर्सेंट थी, जो कि अब 48.33 पर्सेंट रह गई है। जय कैलाश नमकीन की शुरुआत साल 2021 में हुई थी। कंपनी के पोर्टफोलियो में चना जोर नमकीन, मसाला चना जोर, पुदीना चना, मसाला मूंग जोर, प्लेन मूंग जोर, सोया स्टिक्स, हल्दी चना, चना दाल जैसे नमकीन शामिल हैं। कंपनी का प्लांट गुजरात के राजकोट में है और इसकी प्रॉडक्शन कैपेसिटी रोजाना 10 टन की है।

ये भी पढ़ें:आसमान पर गोल्ड-सिल्वर के भाव: सोना ₹71000 और चांदी ₹81000 के पार

कंपनी के IPO पर लगा 40 गुना दांव
जय कैलाश नमकीन का आईपीओ (Jay Kailash Namkeen IPO) टोटल 40.02 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 50.99 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 68.93 गुना दांव लगा। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 2.32 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1600 शेयर हैं। यानी, आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स को 116800 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें:मौसम की बेरुखी ने टाटा के इस शेयर की बढ़ाई गर्मी, आज अपर सर्किट के साथ हाई पर

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें