Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़टैक्स/निवेश समाचारGold silver prices on new all time high today Gold crosses rs71000 and silver crosses rs 81000

आसमान पर गोल्ड-सिल्वर के भाव: सोना ₹71000 और चांदी ₹81000 के पार

  • Gold Silver Price Today: सुबह मार्केट खुलते ही सोने के 5 जून का वायदा भाव 71011 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। दूसरी ओर चांदी का 3 मई का वायदा भाव 81732 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 8 April 2024 04:54 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Silver Price 8 April: सोने-चांदी के भाव सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। वह भी तब जब शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को एमसीएक्स पर सोना 71000 के पार पहुंच गया, जबकि चांदी 82000 के करीब पहुंच गई।सुबह मार्केट खुलते ही सोने के 5 जून का वायदा भाव 71011 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। दूसरी ओर चांदी का 3 मई का वायदा भाव 81732 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया।

दूसरी ओर शुक्रवार को सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी के तेवर थोड़े से नरम हुए थे। 24 कैरेट गोल्ड 69882 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ और चांदी 79096 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

क्यों उछल रहे सोना-चांदी

केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट ने बताया कि कॉमेक्स और एमसीएक्स पर सोने की कीमतें नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं हैं। सोने की कीमतों में यह उछाल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की प्रत्याशित मौद्रिक नीति में बदलाव के कारण आया है।

वैश्विक अनिश्चितता की लहर पर सवार सोना

अजय केडिया के मुताबिक सोने की कीमतों में हालिया उछाल, एमसीएक्स गोल्ड के 71,000 के उल्लेखनीय मील के पत्थर को पार करने के साथ, वैश्विक बाजारों में चल रही उथल-पुथल को रेखांकित करता है। अमेरिकी ब्याज दर में कटौती की अटकलों और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव सहित कारकों के ने रैली को बढ़ावा दिया है।

उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति के प्रति सतर्क दृष्टिकोण के संबंध में फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के आश्वासन ने सुरक्षित संपत्ति के रूप में सोने के आकर्षण को बढ़ा दिया है। इसके अलावा केंद्रीय बैंक की खरीदारी और जोखिम कम करने की दिशा में व्यापक रुझान को दर्शाती है। बढ़ती कीमतों के कारण भारत की घटती मांग के बारे में चिंताओं के बावजूद तेजी की गति दिखाई दे रही है।

73,000 तक पहुंच सकता 

आगे सोने के भाव 73,000 तक पहुंच सकते हैं। इससे पता चलता है कि सोने की तेजी अभी अपने चरम के करीब नहीं पहुंच रही है, जिससे निवेशकों को इस उथल-पुथल भरे समय में अनिश्चितता से बचाव की सुविधा मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें