Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारTata group stock today reached new high with upper circuit due to Indifference of weather increased the heat

मौसम की बेरुखी ने टाटा के इस शेयर की बढ़ाई गर्मी, आज अपर सर्किट के साथ हाई पर पहुंचा

  • Voltas Share Price: वोल्टास के शेयर आज 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। मौसम की बेरुखी और एसी की रिकॉर्ड बिक्री के चलते आज वोल्टास के शेयरों में अपर सर्किट लगा है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 8 April 2024 10:20 AM
share Share

Tata Group Stock Voltas: एसी बनाने वाली टाटा की कंपनी वोल्टास के शेयर आज 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। मौसम की बेरुखी और एसी की रिकॉर्ड बिक्री के चलते आज वोल्टास के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 20 लाख यूनिट एसी बेचने की घोषणा की है। इस ऐलान के बाद वोल्टास के शेयरों ने 10 प्रतिशत के अपर सर्किट को हिट किया और 8 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में 52-हफ्ते का नया हाई बनाया।

वोल्टास ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 20 लाख एसी बेची है। यह भारत में एक वित्तीय वर्ष में किसी भी ब्रांड द्वारा एसी की अब तक की सबसे अधिक बिक्री है। कंपनी ने बिजनेस अपडेट में कहा कि बिक्री से एसी सेगमेंट में 35 प्रतिशत की वृद्धि का संकेत मिलता है।

सुबह वोल्टास 1,392 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, सवा दस के करीब यह 8.80 पर्सेंट की उछाल के साथ 1342.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। पिछले 5 दिन में शेयर करीब 13 प्रतिशत उछला है।

वोल्टास ने एयर कूलर और कामर्शियल रेफ्रिजरेशन प्रोडक्ट सहित अन्य उत्पादों में भी मात्रा में वृद्धि दर्ज की। घरेलू उपकरण ब्रांड वोल्टास बेको की बिक्री में Q4FY24 में 52 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इसने वित्तीय वर्ष के दौरान रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन सहित लगभग 20 लाख घरेलू उपकरण बेचे। कुल मिलाकर, वोल्टास ने लगभग 50 लाख कंज्युमर प्रोडक्ट बेचे।

शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर वोल्टास के एमडी और सीईओ प्रदीप बख्शी ने कहा, “हमें वित्त वर्ष 2023-24 में 2 मिलियन एसी हासिल करने की इस असाधारण उपलब्धि को हासिल करने की खुशी है, जो उद्योग में पहली बार है। हम यह दोहराना चाहेंगे कि इस श्रेणी में हमारा कोई भी प्रतिस्पर्धी आज हम जहां खड़े हैं, उसके आसपास भी नहीं है। 

बता दें 2 अप्रैल को मौसम विभाग द्वारा हीटवेव की चेतावनी जारी करने के बाद वोल्टास और हैवेल्स इंडिया जैसी उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु कंपनियों के शेयर की कीमतें बढ़ गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें