Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jamshri Realty Ltd share hits record high after approval 100 10 ratio of stock split

100 टुकड़ों में बंटेगा यह स्टॉक, खरीदने की मच गई लूट, 6 महीने में 270% चढ़ गया है शेयर

  • Stock Split 2024: रियल एस्टेट की कंपनी जमश्री रियल्टी को बीएसई पर पेनी स्टॉक का दर्जा मिला हुआ है। इसका मार्केट कैप लगभग 105.47 करोड़ रुपये है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 July 2024 06:02 PM
share Share
Follow Us on

Stock Split 2024: रियल एस्टेट की कंपनी जमश्री रियल्टी (Jamshri Realty Ltd) को बीएसई पर पेनी स्टॉक का दर्जा मिला हुआ है। इसका मार्केट कैप लगभग 105.47 करोड़ रुपये है। 16 जुलाई को इस पेनी स्टॉक में 2% का अपर सर्किट लगा था और यह शेयर 52-सप्ताह के नए हाई को टच किया था। स्टॉक वर्तमान में 15,100 रुपये के स्तर के करीब है। इस पेनी स्टॉक में एक ही दिन में जबरदस्त तेजी आई है। बता दें कि कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी को 100:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी मिल गई है।

क्या है डिटेल?

15 जुलाई को आयोजित सालाना आम बैठक (एजीएम) में जमश्री को 100:10 के रेशियो में स्टॉक विभाजन की मंजूरी मिली। इसका मतलब यह है कि 1,000 रुपये के फेस वैल्यू पर मौजूदा जमश्री स्टॉक को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 100 शेयरों में विभाजित किया जाएगा। बता दें कि फिलहाल रिकॉर्ड और एक्स-स्प्लिट डेट का ऐलान नहीं किया गया है।

 

ये भी पढ़ें:2 हिस्सों में बंटने जा रहा यह पावर शेयर, सालभर से कर रहा मालामाल, 18 जुलाई अहम
ये भी पढ़ें:₹18 के एनर्जी शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट, राजस्थान से मिला ऑर्डर

शेयरों के हाल

जमश्री रियल्टी भी 2024 में सबसे तेज प्रदर्शन करने वाले मल्टीबैगर्स में से एक है। YTD स्टॉक 256% से अधिक है, लेकिन 3 महीनों में, इसमें अकेले 150% से अधिक की वृद्धि हुई है। छह महीने में यह शेयर 270% तक चढ़ गया है। जमश्री का शेयर प्राइस 16 जुलाई को 15,095.60 रुपये पर बंद हुआ। यह इसका नया 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर है और 2% ऊपरी सर्किट भी है। स्टॉक वर्तमान में अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 3,500 रुपये से 331.30% ऊपर है। मौजूदा स्तर से स्टॉक 3 महीनों में 150.55% बढ़ गया है, जबकि बीएसई पर इसमें 256.6% की जोरदार बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, स्टॉक का प्राइस-से-इक्विटी रेशियो निगेटिव 31.01x पर है। इक्विटी पर इसका रिटर्न 83.77% पर मजबूत है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें