2 हिस्सों में बंटने जा रहा यह पावर शेयर, सालभर से कर रहा मालामाल, 18 जुलाई है खास दिन
- Stock Split: केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर (KPI Green Energy Ltd) कल गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहेंगे। कंपनी के शेयरों का कल एक्स स्प्लिट डेट है।
Stock Split: केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर (KPI Green Energy Ltd) कल गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहेंगे। कंपनी के शेयरों का कल एक्स स्प्लिट डेट है। बता दें कि हाल ही में केपीआई ग्रीन एनर्जी ने 1:2 के रेशियो के लिए स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था और इसके लिए 18 जुलाई को रिकॉर्ड डेट तय किया गया था। बता दें कि आज 17 जुलाई को बाजार में छुट्टी है। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर में बीते मंगलवार को कारोबार के दौरान 5% का अपर सर्किट लगा था और यह शेयर 2039.85 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था।
शेयरों के हाल
KPI ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने पिछले एक साल में 262% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और चालू कैलेंडर वर्ष में लगभग 115% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पिछले 6 महीनों में भी स्टॉक ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 2,109.25 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 496.92 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 12,290.12 करोड़ रुपये है।
स्टॉक स्प्लिट क्यों?
स्टॉक स्प्लिट एक कॉर्पोरेट कार्रवाई है जिसमें कंपनी अपने शेयरों के फेस वैल्यू को पूर्व-निर्धारित रेशियो में विभाजित करती है। इस कदम का उद्देश्य खुदरा निवेशकों के लिए शेयरों को किफायती बनाना और बाजार में तरलता बढ़ाना है।
बता दें कि साल 2008 में स्थापित केपीआई ग्रीन एनर्जी (जिसे पहले केपीआई ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम से जाना जाता था), केपी ग्रुप का सोलर और हाइब्रिड वर्टिकल है। यह गुजरात स्थित एक प्रमुख सोलर और हाइब्रिड बिजली प्रोडक्शन कंपनी है। इसका फोकस विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों के जरिए सोलर और हाइब्रिड बिजली प्रोवाइड करना है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।